WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare – सबसे आसान तरीका

WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare: क्या दोस्तों आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप सभी WhatsApp पर Dark Mode कैसे On कर सकते हैं, यदि आप इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप हासिल करना चाहते हैं तो आप सभी हमारे आज के इस आर्टिकल को ध्यान से अंत तक जरूर करें।

दोस्तों मुझे ऐसा लगता है आज के समय में काफी सारे लोग WhatsApp को रात में कुछ ज्यादा ही उसे करते हैं जिससे कि उनकी आंखों पर ज्यादा बुरा असर मोबाइल स्क्रीन की लाइट से पढ़ सकता है, ऐसे में WhatsApp में आपको Dark Mode का फ्यूचर प्रोवाइड किया है जिसे आप सभी रात में On करके अपनी आंखों को Secure कर सकते हैं।

मगर काफी सारे लोगों को पता ही नहीं है कि WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare मगर घबराने की कोई भी जरूरत नहीं है, दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको एकदम नए तरीके से बताऊंगा कि आप WhatsApp में Dark Mode कैसे On कर सकते हैं जानने के लिए पोस्ट को शुरू से आखरी तक ध्यान पूर्वक पढ़ें।

Dark Mode Kya Hai?

दोस्तों Dark Mode एक ऐसा फीचर होता है जिसके माध्यम से आप सभी अपने अप के Background Colour को Black और Text को White कर सकते हैं जिससे कि अप का पूरा लुक ही चेंज हो जाता है।

जब आप सभी किसी भी अप में Dark Mode करते हैं तो इसका मुख्य कारण यह होता है आइस Eye Safety दोस्तों मोबाइल से निकलने वाली करने से हमारे आंखों पर काफी ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे कि आप बच सकते हैं।

क्योंकि दोस्तों मोबाइल फोन से जो निकलती हुई किरण हैं जिससे की आंखों की रोशनी काफी कमजोर होने लगते हैं। इसीलिए अभी के समय में हर एक App में आपको Dark Mode Add करने का फीचर देखने को मिलता है जिससे की यूजर अपनी Eyes को प्रोटेक्ट कर सके।

WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare

दोस्तों यदि आप भी WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं साथ ही WhatsApp पर Dark Mode को On करना चाहते हैं तो उसके लिए केवल आपको नीचे हमारे द्वारा दिए गए कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना है और काफी इजीली आप WhatsApp में Dark Mode On कर पाएंगे।

  • सबसे पहले WhatsApp को अपने फोन में ओपन करें।
  • उसके बाद ऊपर सी डॉट पर जाएं और Settings पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको यहां पर सिंपली Chats वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब दोस्तों आप फर्स्ट नंबर पर Theme के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा उसमें आप Dark पर क्लिक करके Ok करें।

जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना ही काम कर लेंगे तो आपके WhatsApp के ऊपर Dark Mode फीचर On हो जाएगा आप सभी अब इस फीचर का उसे कर सकते हैं और अपनी आंखों को रात के समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते वक्त Secure कर सकते हैं।

WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare Video

दोस्तों वैसे तो मैं इस आर्टिकल के अंदर आप सभी को बताया है कि WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare मगर अभी भी आपको कोई कंफ्यूजन हो रही है, तो आप सभी के सहायता के लिए नीचे में एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर आप और भी आसानी से WhatsApp पर Dark Mode On करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye 2024 – सिर्फ 2 मिनट

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आप सभी को बताया है कि WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare उम्मीद करता हूं आज के इस पोस्ट से आप सभी को कुछ नया सीखने को मिला होगा, यदि आपको आर्टिकल में कुछ समझ ना आया हो तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं आज का हमारा यह पोस्ट WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare दोस्तों आप सभी को काफी पसंद आया होगा यदि ऐसा है तो आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

क्या व्हाट्सएप बिजनेस में डार्क मॉड है?

जी हाँ, दोस्तों आप सभी WhatsApp Business में भी Dark Mode फीचर का लुप्त उठा सकते हैं।

व्हाट्सएप का बैकग्राउंड काला क्यों होता है?

जब दोस्तों आप सभी WhatsApp के अंदर Dark Mode Theme को इनेबल कर देते हैं, तो WhatsApp का जो Background होता है वह ऑटोमेटेकली काला हो जाता है।

क्या व्हाट्सएप पर डार्क थीम है?

जी हाँ, WhatsApp पर Dark Theme है जिसे आप WhatsApp की Settings के अंदर जाकर काफी आसानी से इनेबल कर सकते हैं।

1 thought on “WhatsApp Par Dark Mode Kaise Kare – सबसे आसान तरीका”

Leave a Comment