दोस्तों क्या आप सभी भी अपने Instagram अकाउंट को Private करना सीखना चाहते हैं तो आज आप सभी एकदम सही लेख पर पहुंच चुके हैं. आज की इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को एकदम नए तरीके से सिखाऊंगा कि आप सभी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किस तरह से प्राइवेट कर सकते हैं।
जैसे कि आप सभी को मालूम होगा इंस्टाग्राम आज के समय में बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है जिसे हर एक व्यक्ति आज के समय में इस्तेमाल करता है और अरबो लोग इंस्टाग्राम को उसे कर रहे हैं, इंस्टाग्राम पर आप सभी दूसरों की फोटो को लाइक वीडियो को लाइक करते हैं साथ ही नए फ्रेंड्स बनाकर उनसे बातचीत करते हैं।
पहले के समय में Instagram पर केवल लोग अपनी Photo शेयर करते थे मगर समय के चलते इंस्टाग्राम पर Video अपलोड करने का भी ऑप्शन आ गया और लोगों ने यहां पर अपनी वीडियो भी अपलोड करना चालू कर दी पहले यहां पर केवल 1 मिनट का ही वीडियो अपलोड हो सकता था।
लेकिन अब इंस्टाग्राम में IGTV की मदद से आप सभी 10 मिनट के वीडियो को अपलोड कर सकते हैं, और Verified Account के ऊपर 60 मिनट तक का वीडियो भी आप अपलोड कर सकते हैं।
लेकिन आज के समय में काफी सारे लोग ऐसे हैं जो चाहते हैं वह इंस्टाग्राम पर फोटो और वीडियो तो शेयर करें मगर उनके फ्रेंड्स जो इंस्टाग्राम पर है जिन्होंने उनका फॉलो कर रखा है जो उनके फैमिली मेंबर हैं ओन्ली उन्हीं को उनके फोटो और वीडियो देखने को मिले।
तो ऐसे में दोस्तों आप सभी को Instagram के द्वारा एक बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाता है जिससे आप अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं. ऐसे में जो लोग आपकी फ्रेंड लिस्ट में हैं वही लोग आपके इंस्टाग्राम के पोस्ट को देख सकते हैं लाइक शेयर कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं Instagram अकाउंट Private कैसे करें।
Instagram Account Private Kaise Kare
दोस्तों यदि आप सभी भी उन्हीं लोगों में से हैं जो अपने Instagram अकाउंट को Private करना चाहते हैं मगर उनके पास जानकारी नहीं है तो अब मैं आपको नीचे कुछ स्टेप्स देने वाला हूं, यदि आप सभी ने उन्हें ध्यान से फॉलो कर लिया तो आप काफी आसानी से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट कर पाएंगे।
- इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Instagram App को आप सभी को ओपन कर लेना है।
- उसके बाद आप सभी नीचे की तरफ राइट साइड में अपनी Profile पर जाएंगे और उसके बाद ऊपर 3 लाइन यानी कि (Menu) के बटन पर क्लिक करेंगे।
- इतना करने पर दोस्तों आपके सामने काफी सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे आप सभी को यहां पर सिंपली Settings and Privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब दोस्तों आप सभी एक नए पेज पर आ जाएंगे आप सभी को यहां पर Account Privacy के ऑप्शन को खोज कर उसे पर क्लिक करना है।
- उसके बाद दोस्तों आपके सामने Private Account का ऑप्शन आएगा जो कि बंद है अब आप सभी को उसे यहां पर ऑन कर देना है।
- इतना करने पर दोस्तों आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आ सकता है यदि आप सभी का अकाउंट Business है अगर आपका अकाउंट बिजनेस है तो आप उसे नॉरमल अकाउंट में कन्वर्ट करें और इस ऑप्शन को आकर ऑन कर दें।
जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम ध्यानपूर्वक कर लेंगे तो आपका Instagram Account Private हो जाएगा और आपके जो फॉलोअर्स हैं उन्हीं को आपकी Photo और Video देखने की परमिशन इंस्टाग्राम के द्वारा दी जाएगी।
Instagram अकाउंट Public कैसे करें
दोस्तों ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी लोगों ने यह तो जान ही लिया कि आप सभी अपने Instagram अकाउंट को Private कैसे कर सकते हैं. चलिए अब यह भी जान लेते हैं कि हम अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Public कैसे करेंगे।
- सबसे पहले आप अपनी Profile पर जाएंगे ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करके (Menu) में जाकर Setting and Privacy पर क्लिक कर देंगे।
- उसके बाद आप सभी फिर से Account Privacy वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- अब यहां पर जी ऑप्शन को हमने ऑन किया था यानी कि Private Account इसे हम यहां से आकर ऑफ कर देंगे।
इतना करने पर दोस्तों आपका अकाउंट Private से Public हो जाएगा अब आपके अकाउंट को हर एक व्यक्ति फॉलो कर सकता है और आपकी हर एक पोस्ट को देख सकता है।
Instagram अकाउंट को Private कैसे करें वीडियो
वैसे तो दोस्तों मैं आप सभी को ऊपर स्टेप बाय स्टेप बात ही दिया है कि आप सभी अपने Instagram Account को Private कैसे कर सकते हैं, यदि आप सभी को कोई समस्या आ रही है तो नीचे मैंने आपसे भी के लिए एक वीडियो भी एंबेड कर दिया है जो की यूट्यूब का वीडियो है जिसे देखकर आप सभी अपने Instagram Account को Private कर सकते हैं, यदि आपको कोई कंफ्यूजन है तो वीडियो में आप सभी को और भी अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा।
इसे भी पढ़ें: Instagram का Password Change कैसे करें (2 मिनट में)
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आप सभी को बताया है कि आप सभी अपने Instagram अकाउंट को Private कैसे कर सकते हैं साथी Private अकाउंट को Public कैसे कर सकते हैं. उम्मीद करता हूं अभी तक तो अपने अकाउंट को प्राइवेट या पब्लिक कर लिया होगा। यदि ऐसा नहीं है आपको कोई भी समस्या आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की कोशिश करेंगे।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट Instagram Account Private Kaise Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि ऐसा है. तो आप सभी इस पोस्ट को दोस्तों के पास शेयर करना ना भूले चलिए अब जल्दी मिलता हूं अपनी एक और नई पोस्ट के साथ जब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से क्या कोई हमारी पोस्ट देख सकता है?
जी नहीं दोस्तों Instagram Account को Private करने पर हर एक व्यक्ति आपके इंस्टाग्राम की पोस्ट को नहीं देख सकता है, केवल वही लोग आपकी पोस्ट को देख सकते हैं जिनको अपने फॉलो कर बैक कर रखा है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने से क्या कोई हमारी पोस्ट डाउनलोड कर सकता है।
नहीं दोस्तों अगर आप सभी ने अपने Instagram Account को एक बार Private कर लिया तो कोई भी व्यक्ति आपके इंस्टाग्राम की किसी भी पोस्ट को किसी भी तरह से डाउनलोड नहीं कर सकता है। हां बस एक काम व्यक्ति कर सकता है कि आपका इंस्टाग्राम पोस्ट और वीडियो कि वह रिकॉर्डिंग कर सकता है इसके अलावा उसके पास कोई और भी क्लब बाकी नहीं रहेगा।
क्या इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट करने का कोई नुकसान है?
दोस्तों Instagram अकाउंट को Private करने का सिर्फ एक ही नुकसान है कि आप सभी इंस्टाग्राम पर पॉपुलर नहीं हो सकते यानी कि आपकी पोस्ट और वीडियो को हर एक व्यक्ति नहीं देख पाएगा जिससे कि आपको हर एक व्यक्ति नहीं जान सकता है और आप इंस्टाग्राम के माध्यम से फेमस नहीं हो पाएंगे।
![https://technicaljatin.in/](https://technicaljatin.in/wp-content/uploads/2024/12/20230604_175108-scaled.jpg)
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।