Google Account Delete Kaise Kare – दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं कि आप सभी Google Account कैसे डिलीट कर सकते हैं, जब भी हम कोई नया एंड्राइड मोबाइल खरीदने हैं तो उसमें हम अपना एक Gmail Account बना लेते हैं और काफी सारे लोग तो Password भूल जाने के कारण से काफी सारे गूगल अकाउंट बना लेते हैं. ऐसे में उनको अपना कोई भी अकाउंट डिलीट करना होता है तो उनके पास पूरी जानकारी नहीं होती है।
तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से वह सभी लोग जान पाएंगे कि वह अपने Google Account को किस तरह से डिलीट कर सकते हैं और इसे डिलीट करने का सही तरीका क्या है इस पर आप सभी को काफी सारी जानकारी गूगल पर मिल जाएगी मगर वह सभी पुरानी हो चुकी है आज मैं आप सभी को सही और सबसे आसान सबसे नया तरीका बताने वाला हूं।
दोस्तों यदि आप भी अपने किसी भी Google Account को डिलीट करना चाहते हैं तो मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। क्योंकि इसके अंदर आप सभी को काफी सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है जो आप सभी के काफी काम आएगी तो चलिए आज की पोस्ट को शुरू करते हैं।
गूगल अकाउंट की जरूरत क्यों है?
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा Google Account के बिना आपका एंड्राइड मोबाइल किसी काम का नहीं है. क्योंकि आप सभी गूगल अकाउंट के बिना गूगल की किसी भी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकते उदाहरण के तौर पर हम YouTube को ले लेते हैं यदि आप अपने मोबाइल फोन में कोई भी गूगल अकाउंट लॉगिन नहीं करते हैं तो आप यूट्यूब पर वीडियो तो देख पाएंगे मगर उसे लाइक कमेंट नहीं कर पाएंगे साथ ही देखी हुई वीडियो की कोई भी वॉच हिस्ट्री नहीं बनेगी ऐसे में आपको याद नहीं रहेगा कि आपने पिछले कुछ दिनों में क्या-क्या चीज यूट्यूब पर देखी है।
साथी आप सभी गूगल की Gmail, I Could, Google Drive, Google Play Store जैसी सेवाओं को भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो आप सभी अब जान ही गए होंगे कि गूगल अकाउंट की अहमियत क्या है।
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें?
दोस्तों यदि आप सभी ने मन बना ही लिया है अपने Google Account को डिलीट करने का तो अब मैं आपको नीचे कुछ स्टेप्स दूंगा जिन्हें आप सभी को फॉलो करना है और आप काफी आसानी से अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे।
- सबसे पहले आप सभी को दोस्तों अपने मोबाइल फोन की Settings को ओपन करना है उसके बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपको Google का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर आपकी Gmail Account देखने को मिल जाएगी यदि आपने एक से अधिक Gmail Login कर रखा है तो आप जिस अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं उसे यहां पर सेलेक्ट करें।
- उसके बाद दोस्तों आप सभी को यहां पर manage your google account का ऑप्शन नजर आ रहा होगा आप उसके ऊपर क्लिक करें।
- दोस्तों इतना करने पर आप सभी एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे अब आप सभी को यहां पर data and personalisation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इतना करने के बाद दोस्तों आप सभी यहां पर स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपको delete a service और योर अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे और आपके यहां पर काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि आपको अपना data download करना है तो आप डाउनलोड कर सकते हैं वरना आप सभी delete google account के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
- उसके बाद दोस्तों आप सभी से गूगल आपके अकाउंट का Password पूछेगा जो आप सभी को यहां पर डाल देना है उसके बाद आपका google account delete हो जाए।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी के सामने एक मैसेज खुलकर आएगा कि आप सभी का पूरा data और आपका google account delete हो गया है।
Google अकाउंट डिलीट कैसे करें वीडियो
इसे भी पढ़ें: Google अकाउंट में नाम, फोटो Change कैसे करें 2025
Conclusion
दोस्तों आज की इस लेख के अंदर मैंने आप सभी को बताया Google Account Delete Kaise Kare उम्मीद करता हूं आपको हमारी दी गई जानकारी से काफी ज्यादा हेल्प मिली हुई होगी. यदि अगर आपके अकाउंट डिलीट करने में कोई भी समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा यदि ऐसा है और आप सभी को सही जानकारी प्राप्त हुई है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं ताकि और लोग भी इस पोस्ट के माध्यम से इस जानकारी को प्राप्त कर पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
गूगल अकाउंट डिलीट कैसे करें?
दोस्तों यदि आप सभी अपने Gmail Account को Delete करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को पूरी जानकारी दी है कि आप सभी किस तरह से अपने Google Account को डिलीट कर सकते हैं आप हमारे दी गई जानकारी को पढ़कर अपने गूगल अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे।
क्या गूगल अकाउंट हैक हो सकता है।
अब काफी सारे लोगों के दिमाग में यह भी सवाल है कि हमारा Google Account Hack हो सकता है कि नहीं तो मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा, यदि आप सभी ने अपने Google Account पर अच्छा सा स्ट्रांग Password लगा रखा है. साथी two step verification enable कर रखा है तो आपका अकाउंट जल्द से हक नहीं होगा यदि आप कोई गलती करते हैं किसी भी तरह का Fake Application अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हैं या फिर अपने Password को कहीं शेयर करते हैं तो अवश्य आपका Google Account Hack हो सकता है।
बिना साइन इन किए गूगल अकाउंट कैसे डिलीट करें?
दोस्तों काफी सारे लोग सोचते हैं कि वह बिना Google Account Sing in के अपने अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे मगर ऐसा नहीं है अगर आप किसी गूगल अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो उसे आपके Log in करना होगा और उसका Password आपको पता होना चाहिए उसी के बाद उसे गूगल अकाउंट को आप डिलीट कर सकते हैं।
गूगल मेरी ईमेल का पासवर्ड क्या है?
दोस्तों यदि आप सभी अपने Email ID का Password भूल गए हैं तो आप उसे पता कर सकते हैं इसके लिए आप अपने मोबाइल फोन में ब्राउज़र को ओपन करके से Password Settings के अंदर जाकर अपने Email ID का Password पता कर सकते हैं, यदि आपको वहां पर Password से नहीं है तो आप अपने पासवर्ड को Forgot/ Reset करके एक New Password बना सकते हैं।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।
Screen share