WhatsApp Account Delete Kaise Kare: क्या दोस्तों आप सभी भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और अब किसी भी कारण से आपको अपने WhatsApp Account को डिलीट करना है आपका कारण कुछ भी हो सकता है। लेकिन आपको व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है और आप अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट नहीं कर पा रहे हैं।
तो आज आप सभी दोस्तों एकदम सही पोस्ट पर आए हैं आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं, कि आप सभी WhatsApp Account किस तरह से Delete कर सकते हैं, यदि आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपसे निवेदन करूंगा कि आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।
दोस्तों WhatsApp Account Delete Kaise Kare यह बताने से पहले मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा WhatsApp Account Delete करने से क्या होता है ताकि आपके मन में जो कुछ सवाल आ रहे हैं उनका जवाब आपको सही तरीके से मिल पाए तो चलिए जानते हैं।
WhatsApp Account Delete करने से क्या होता है
दोस्तों WhatsApp Account Delete करने से सबसे बड़ा नुकसान आप सभी को यह होता है कि आपका WhatsApp से आपके अकाउंट का सारा Data Delete हो जाता है। जिसके बारे में मैंने आपको नीचे विस्तार से जानकारी दी है।
- WhatsApp से दोस्तों आपका Account हमेशा के लिए Delete हो जाएगा।
- आपके WhatsApp से सभी (Message History) को Delete कर दिया जाएगा।
- दोस्तों आप जितने भी Group में Join हुए हो, उनसे आप सभी ऑटोमेटेकली Remove कर दिए जाएंगे।
- आपका WhatsApp का पूरा Backup Google Drive से मिटा दिया जाएगा।
- आपके सभी फ्रेंड के Contact List में WhatsApp में आपका नंबर शो नहीं होगा।
- WhatsApp से आपकी पूरी Payment History Delete कर दी जाएगी।
दोस्तों यदि आप सभी अपने WhatsApp Account को Delete करना चाहते हैं तो मेरे द्वारा ऊपर बताए गए सभी पॉइंट्स को अपने मन में जरूर रखें, क्योंकि यदि आप इसी नंबर से फिर से अपना WhatsApp Account बनाते हैं। तो आप एक New User होंगे और अपने Old Data को Recover नहीं कर पाएंगे।
तो चलिए दोस्तों अब मैं आप सभी को WhatsApp Account Delete Kaise Kare या WhatsApp Account Delete करने का तरीका क्या है आप सभी को अब नीचे स्टेप बाय स्टेप बताता हूं जिसे फॉलो करके आप WhatsApp Account Delete करना सीख जाएंगे।
WhatsApp Account Delete Kaise Kare
दोस्तों वैसे तो आपको WhatsApp Account Delete करने के लिए ज्यादा टेक्निकल जानकारी हो या ना हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, आप हमारे द्वारा नीचे दिए गए पॉइंट्स को फॉलो करके काफी आसानी से अपने WhatsApp Account को Permanently Delete करना सीख सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में WhatsApp App को ओपन करें, और ऊपर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करके (Settings) को ओपन करें।
- अब आप सभी को यहां पर सिंपली Accounts के सेक्शन के ऊपर क्लिक करना है।
- दोस्तों अब नेक्स्ट पेज में आपको आखरी में Delete Account का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप क्लिक करें।
- दोस्तों अब आपको नीचे की तरफ अपना WhatsApp Number डालना है और Delete Account के बटन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों लास्ट ऑप्शन में आप सभी को Proceed to Delete Your Account का ऑप्शन आप सभी को दिखाई देगा, जिसमें आपको एक Warning लिखी हुई मिलेगी, आप चाहे तो इसे ध्यान से पढ़ सकते हैं अन्यथा Delete My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें।
बस दोस्तों यदि आप सभी इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेंगे तो आपका WhatsApp Account Permanently Delete हो जाएगा, और आपका WhatsApp से सारा Data Delete कर दिया जाएगा। तो कुछ इस तरीके से दोस्तों आप सभी अपने WhatsApp Account को काफी आसानी से Delete कर सकते हैं।
WhatsApp Account Delete Kaise Kare Video
दोस्तों वैसे तो मैं इस पोस्ट के अंदर आप सभी को आज स्टेप बाय स्टेप बताया है WhatsApp Account Delete Kaise Kare मगर अभी भी कुछ लोगों को कुछ कंफ्यूजन है, तो उन सभी के लिए मैं नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसकी सहायता से आप सभी और भी आसानी से WhatsApp Account Delete करना सीख जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Bina Number Save Kiye WhatsApp Message Kaise Kare 2025
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को सिखाया है कि WhatsApp Account Delete Kaise Kare और मुझे उम्मीद है आप सभी ने WhatsApp Account Delete करने से संबंधित सारी जानकारी आज इस पोस्ट से सीख ली होगी, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत या समस्या आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।
आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट जिसमें हमने आपको बताया है WhatsApp Account Delete Kaise Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
क्या मैं अपने व्हाट्सएप अकाउंट को डिलीट कर सकता हूं?
जी हाँ, आप सभी अपने व्हाट्सएप अकाउंट को काफी आसानी से व्हाट्सएप की सेटिंग में जाकर डिलीट कर सकते हैं जिसकी पूरी जानकारी आज की इस पोस्ट मैंने आप सभी के साथ शेयर की है।
क्या मैं बिजनेस व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट कर सकता हूं?
जी हाँ, आप अपने Business WhatsApp Account को भी Delete कर सकते हैं।
![https://technicaljatin.in/](https://technicaljatin.in/wp-content/uploads/2024/12/20230604_175108-scaled.jpg)
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।