Facebook Account Delete Kaise Kare – दोस्तों जैसे कि आप सभी को मालूम है Facebook आज के समय में काफी ज्यादा पॉपुलर प्लेटफार्म है जिसे हर एक व्यक्ति उसे करता है और आप सभी भी उन्हीं में से एक है, लेकिन कभी ना कभी एक ऐसा समय आता है जिस समय हमें अपने Facebook Account को Delete करना होता है. यदि आप भी अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर पहुंच चुके हैं।
दोस्तों यदि आप एक स्टूडेंट है और आप सभी भी Facebook उसे करते हैं तो यह आपके लिए एक नशे की तरह काम करता है. आप सभी फेसबुक को हद से ज्यादा इस्तेमाल करते हैं जिसका इफेक्ट आपकी पढ़ाई पर भी पड़ता है, और यही एक कारण है कि आप अपने Facebook अकाउंट को Permanently डिलीट करना चाहते हैं क्योंकि फेसबुक से पीछा आपसे भी इसी तरह से छुड़ा सकते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल के अंदर हम आप सभी को एकदम विस्तार से बताने वाले हैं कि आप सभी अपने Facebook अकाउंट को किस तरह से Permanently डिलीट कर सकते हैं. यदि आप सभी हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़ लेते हैं तो आप सभी Facebook का अकाउंट डिलीट करना सीख जाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं फेसबुक आईडी कैसे डिलीट करें।
Facebook अकाउंट Delete करने से क्या होगा
- दोस्तों किसी भी Facebook अकाउंट को पूरी तरह से परमानेंट डिलीट होने में करीब 90 दिनों तक का समय लग जाता है. यदि इस बीच आप 30 दिनों के भीतर अपने अकाउंट को Login करके देख लेते हैं तो आपकी जो रिक्वेस्ट है अकाउंट डिलीट करने की वह Facebook के द्वारा कैंसिल कर दी जाती है।
- दोस्तों आप सभी के सारे मैसेज, फोटो, वीडियो यानी कि पूरा डाटा Facebook से डिलीट हो जाएगा मगर अपनी प्राइवेसी के लिए आप मैसेज यानी की Chat को अपनी तरफ से क्लियर कर दे केवल Facebook अकाउंट डीएक्टिवेट करने से मैसेज डिलीट नहीं होंगे आप इस बात का जरूर ध्यान रखें।
- दोस्तों यदि आप सभी का अकाउंट एक बारी Permanently Delete हो जाएगा तो आप जीवन में कभी भी अपने उसे Facebook अकाउंट को Login नहीं कर सकते हैं यानी कि उसे एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
- दोस्तों कुछ खास कंटेंट जैसे की Logs डिलीट नहीं होंगे क्योंकि यह Facebook के डेटाबेस के अंदर से रहते हैं बाकी आपका अकाउंट हर एक यूजर को दिखाना बंद हो जाएगा जैसे ही आपका अकाउंट डिलीट होता है।
How To Delete Facebook Account
दोस्तों यदि आप Facebook अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो नीचे मैं आपको अब स्टेप बाय स्टेप बताता रहूंगा कि आप को कौन से स्टेप्स को फॉलो करना है और आप अपने अकाउंट को डिलीट कर पाएंगे।
साथ ही जैसे मैं आपके ऊपर बताया था यदि आप अपने अकाउंट को एक बार डिलीट कर देते हैं और फिर 30 दिन के भीतर अपने अकाउंट को दोबारा से Login करते हैं तो आपकी रिक्वेस्ट Cancel फेसबुक के द्वारा कर दी जाएगी और आपका Facebook अकाउंट दोबारा से Activate हो जाएगा तो आप इस बात को जरूर ध्यान में रखें. तो चलिए जानते हैं Facebook अकाउंट Delete कैसे करें।
- सबसे पहले Facebook App खोलें और राइट साइड में 3 लाइन पर क्लिक करें।
- अब ऊपर की ओर Setting के आइकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप यहां पर Account Centre पर टाइप करें।
- दोस्तों अब आप सभी को यहां पर Personal Details पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आप यहां पर account ownership and control पर क्लिक करें।
- अब deactivation or deletion पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपनी Profile को सेलेक्ट करें।
- अब आप सभी दूसरे नंबर पर Delete Account को सेलेक्ट करके कंटिन्यू करें।
- अब आप सभी फिर से कंटिन्यू करके एक रीजन सेलेक्ट करें और कंटिन्यू करें।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी यहां पर कंटिन्यू करके अपने अकाउंट का Password डालेंगे और फिर से कंटिन्यू करेंगे।
- अब आपके सामने फाइनल स्टेप्स आ जाएगा अब आपको Account Delete पर क्लिक करना है और आपकी रिक्वेस्ट Facebook के पास चली जाएगी।
दोस्तों यह है पूरा प्रोसेस Facebook अकाउंट को Delete करने का अब बस आप सभी को एक बात का ध्यान रखना है कि आपको अपने Facebook अकाउंट को 30 दिनों तक Login करके नहीं देखना है. वरना रिक्वेस्ट Cancel हो जाएगी 30 दिन पूरे होने पर आपका Facebook अकाउंट Permanently Delete कर दिया जाएगा।
दोस्तों मैं आप सभी को Facebook अकाउंट Delete करने का Mobile App का पूरा प्रोसेस बताया है. यदि आप किसी ब्राउज़र से डिलीट करते हैं तो कुछ स्टेप्स इधर-उधर हो सकते हैं आप चाहे ब्राउज़र से करें या मोबाइल ऐप से आपका अकाउंट Delete हो जाएगा।
यदि आपको मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स में से कुछ समझ ना आ रहा हो, तो नीचे मैं आप सभी को एक वीडियो प्रोवाइड कर रहा हूं जिससे आप सलाह ले सकते हैं और अपने Facebook अकाउंट को Delete करने की प्रक्रिया आसान कर सकते हैं।
Facebook अकाउंट Delete कैसे करें Video
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
Facebook को डिलीट कैसे करें?
दोस्तों यदि आप सभी अपने मोबाइल फोन के अंदर डाउनलोड किए हुए Facebook App को डिलीट यानी कि uninstall करना चाहते हैं तो इसका काफी सिंपल प्रोसेस है, सबसे पहले अपने Facebook App के ऊपर लॉन्ग प्रेस करके रखें उसके बाद आप सभी को App Info पर क्लिक करना है अब आप सभी को नीचे दिए गए uninstall के बटन पर क्लिक करके ओके कर देना है. इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से Facebook App को डिलीट कर सकते हैं।
Facebook पेज डिलीट कैसे करें?
दोस्तों यदि आप सभी अपने फेसबुक Page को डिलीट करना चाहते हैं तो इसका भी प्रक्रिया एकदम से है जैसे अपने-अपने Facebook अकाउंट को डिलीट किया है वैसे ही आप Page को डिलीट कर सकते हैं. इसमें बस आप सभी को अपने अकाउंट से Page पर प्रोफाइल को स्विच कर लेना होगा और आप अपने Page को Delete कर पाएंगे।
.इसे भी पढ़ें: Facebook Par Apni Friend List Kaise Chupaye 2025
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को Facebook अकाउंट को डिलीट करने की पूरी जानकारी प्रदान कर दी है उम्मीद करता हूं आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा. यदि आपको अपने Facebook अकाउंट को डिलीट करने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी परेशानी जरूर बताएं मैं आपकी सहायता जरूर करूंगा धन्यवाद।
साथी दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट Facebook Account Delete Kaise Kare कैसा लगा हमें कमेंट करके बताना ना भूले साथी पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।
![https://technicaljatin.in/](https://technicaljatin.in/wp-content/uploads/2024/12/20230604_175108-scaled.jpg)
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।