Photo Ka Size Kaise Kam Kare 2025 – (500KB – 50KB)

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे Photo Ka Size Kaise Kam Kare यदि आप सभी भी कोई ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं और वहां पर आपको अपना कोई Photo या Document अपलोड करना है, और जो फोटो आप अपलोड करने जा रहे हैं वह अपने मोबाइल फोन से खींचा है।

तो आप सभी को मालूम होगा आज के एडवांस समय में मोबाइल के कैमरे कितने शानदार हो गए हैं उनसे हम जब किसी भी तरह का फोटो खींचते हैं तो वह फोटो MB में खींचकर मोबाइल में से होता है और हमें तो काम साइज का फोटो ही अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है।

इसीलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को कुछ ऐसी App साथ ही Website के बारे में बताने वाला हूं जिसे आप सभी केवल एक क्लिक के अंदर अपनी किसी भी फोटो को चाहे वह कितनी भी mb की हो आप उसे कितने भी कम kb के अंदर कंप्रेस कर सकते हैं वह भी एकदम फ्री में चलिए Photo Ka Size Kaise Kam Kare जान लेते हैं।

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Online

दोस्तों मार्केट में वैसे तो काफी सारी वेबसाइट और एप्स हैं जिसे आप फोटो का साइज काम तो कर सकते हैं लेकिन सभी में आप सभी को कुछ ना कुछ कमियां मिल ही जाती हैं जैसे की कोई फ्री नहीं है तो किसी में आपके द्वारा की गई फोटो सपोर्ट नहीं करती है।

इसीलिए दोस्तों मैं आप सभी के लिए फ्री प्लेटफार्म की वेबसाइट और अच्छी एप्प्स ढूंढ कर निकाल ली है जिनका इस्तेमाल करना काफी ज्यादा सरल है और आप अपने किसी भी फोटो के साइज को उनके माध्यम से कम कर सकते हैं।

  • दोस्तों सबसे पहले आप अपने किसी भी ब्राउज़र में compressnow.com वेबसाइट को ओपन कर ले।
  • जैसे ही वेबसाइट ओपन हो जाए वहां पर आप सभी दिए गए Upload के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आप सभी को अपने डिवाइस से उसे Photo को सेलेक्ट कर लेना है जिसका साइज आप काम करना चाहते हैं उसके बाद दिए गए स्लाइडर से ही आप सभी सेलेक्ट करें आपको कितना Photo को Compress करना है।
  • इसके बाद आप सभी को दोस्तों सिंपली Compress के ऑप्शन पर क्लिक करना है कुछ ही सेकंड के अंदर आपकी इमेज का साइज कम हो जाएगा, आप सभी इमेज का कितना साइज हुआ है क्वालिटी कैसी है साइड में देख भी सकते हैं।
  • जैसे ही आपका कार्य समाप्त हो जाता है अब आप सभी दिए गए Download के बटन पर क्लिक करके आपके द्वारा काम की गई साइज की फोटो को अपने डिवाइस में Download कर सकते हैं।

तो दोस्तों कुछ इस तरह से आप सभी अपने किसी भी Mobile या PC के अंदर अपनी किसी भी Photo का Size Online इस वेबसाइट के माध्यम से कम कर सकते हैं। और इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि इसे इस्तेमाल करना काफी सरल है साथ ही यह एकदम फ्री है आपसे Photo का Size कम करने के लिए किसी भी तरह का पैसा नहीं लेती है।

दोस्तों इस वेबसाइट को आप सभी अपने Mobile और PC जैसे डिवाइस में काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और आप जितनी चाहे उतनी Photo को इस वेबसाइट से किसी भी Format जैसे Jpg, PNG आदि को काफी आसानी से Compress कर सकते हैं।

Mobile Se Photo Ka Size Kaise Kam Kare

दोस्तों वैसे तो आप सभी ऊपर बताई गई वेबसाइट का इस्तेमाल Mobile में करके भी फोटो के साइज को कम कर सकते हैं, यदि आपके पास एक Android Mobile है तो आप सभी Google Play Store से ऐप को इंस्टॉल करके भी किसी भी Photo के Size को काफी आसानी से Compress कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में जाएं और Google Play Store से Image Compressor Lite App को अपने मोबाइल फोन के अंदर Install करें।
  • अब जैसे ही आपके मोबाइल फोन के अंदर App Install हो जाता है आप उसे App को अपने मोबाइल फोन के अंदर ओपन करें।
  • जैसे ही App ओपन होगा इस तरह का इंटरफेस आपके सामने आएगा, अब आप सभी स्क्रीन पर टच करके उसे Photo को अपने मोबाइल की Gallery से सेलेक्ट करें जिसे Size आप काम करना चाहते हैं।
  • जब आपका Photo सेलेक्ट होकर आ जाएगा अब आप सभी को यहां पर अप के अंदर Photo का Size कितना करना है उसको नीचे के भी में डालकर वहां पर कन्वर्टनौ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब कुछ ही सेकंड में आपकी Photo Compress हो जाएगी और ऑटोमेटेकली आपके Mobile की Gallery में Save भी हो जाएगी, आप सभी नीचे दिए गए Share के बटन पर क्लिक करके इस Photo को यहीं से भी कहीं पर Share भी कर सकते हैं।

Photo Ka Size Kaise Kam Kare Video

वैसे तो मैं आपके ऊपर सिखा दिया है Photo Ka Size Kaise Kam Kare मगर अभी काफी सारे लोगों को कंफ्यूजन हो रही होगी, तो उनकी मदद के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर वह और भी आसानी से फोटो का साइज कम करना सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Jio Phone Me Screenshot Kaise Le 2024 (सबसे आसान तरीका)

आखिरी शब्द।

मैंने आज के इस आर्टिकल में आपको सिखाया है Photo Ka Size Kaise Kam Kare टूर मुझे पूरी उम्मीद है आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा, यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या आ रही है तो कमेंट करके जरूर बताएं मैं आपकी मदद जरूर जल्द से जल्द करने की कोशिश करूंगा।

उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारा आज का यह आर्टिकल Photo Ka Size Kaise Kam Kare आपको अच्छा लगा होगा, यदि लगा है तो इसे अपने दोस्तों वेयर रिश्तेदारों के पास जरूर शेयर करें धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

मोबाइल से फोटो का साइज कम कैसे करें?

मैं इस आर्टिकल में मोबाइल से फोटो का साइज कम करने के दो तरीके बताएं हैं जिन्हें फॉलो करके आप काफी आसानी से फोटो के साइज को कम कर सकते हैं।

मोबाइल से फोटो का साइज कम करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

दोस्तों मैं आपको बताऊं मोबाइल में फोटो का साइज कम करने के लिए सबसे अच्छा Image Compressor Lite App है।

4 thoughts on “Photo Ka Size Kaise Kam Kare 2025 – (500KB – 50KB)”

Leave a Comment