Airtel SIM Band Kaise Kare Online – दोस्तों, आज के आर्टिकल के अंदर आप सभी लोग जाने वाले हैं कि आप सभी किसी भी एयरटेल कंपनी के SIM को कैसे बंद या ब्लॉक कर सकते हैं. दोस्तों यदि आप सभी भी अपने मोबाइल फोन को कहीं पर रखकर भूल जाते हैं तो ऐसे में सबसे पहले काम होता है आप सभी को अपने मोबाइल फोन को ढूंढना और दूसरा काम अपनी SIM को बंद करना होता है।
दोस्तों ज्यादातर मामलों के अंदर देखा गया है कि आपका मोबाइल फोन ही चोरी होता है कोई भी कर या व्यक्ति केवल आपके मोबाइल फोन से SIM Card को चोरी नहीं करता है. यदि आपका मोबाइल चोरी हो जाता है तो ऐसे में सामने वाला व्यक्ति आपकी SIM Card का गलत इस्तेमाल करके आपके Bank Account के सारे पैसे निकाल सकता है किसी के भी पास कॉल करके आपके नंबर का मिस उसे कर सकता है. लेकिन आप चाहे तो अपनी इस परेशानी से बच सकते हैं।
दोस्तों इस परेशानी से बचने के लिए आप सभी को अपने SIM को सबसे पहले बंद करवाना होता है, क्योंकि आप सभी बाद में अपनी ID प्रूफ को देकर इस नंबर को फिर से निकलवा सकते हैं. किसी भी एयरटेल कंपनी के सिम कार्ड को बंद करने के कुछ आसान तरीके आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं चलिए जानते हैं एयरटेल के सिम कार्ड को किस तरह से बंद किया जाता है।
Airtel SIM बंद कैसे करें
Note: दोस्तों यदि आप सभी लोगों के पास एक से ज्यादा एयरटेल कंपनी के SIM Card हैं तो आप सभी इस तरीके को फॉलो करें यदि आपका SIM Card कहीं पर खो गया है या फिर आपका मोबाइल फोन ही चोरी हो गया है, तो उसे स्थिति में आपको नीचे मैंने कुछ और टिप्स दिए हैं जिन्हें आप फॉलो करें इस तरीके में आपके पास जिस SIM Card को आप बंद करवाना चाहते हैं वह SIM Card और आपका मोबाइल फोन आपके पास दोनों ही चीजों का होना काफी जरूरी है।
- Play Store से Airtel Thanks एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें और अपने मोबाइल फोन के अंदर ओपन करें।
- इसके बाद Airtel Thanks एप्लीकेशन के अंदर नीचे की तरफ राइट में Help के ऑप्शन पर आप सभी क्लिक करें।
- अब आप सभी Live Chat ऑप्शन को ओपन करने के लिए Chat Now वाले ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद आप सभी यहां पर नीचे दिए गए Type वाले ऑप्शन पर सिंपली क्लिक करें।
- अब इसके बाद आप सभी को यहां पर अपनी प्रॉब्लम को लिख देना है या आप डायरेक्ट बोल सिर्फ SIM Block और आप आगे बढ़ सकते हैं।
- अब इसके बाद आपकी SIM को ब्लॉक करने के लिए आपसे कुछ सवालों के जवाब मांगे जाएंगे साथ ही ID प्रूफ की फोटो आप उसे यहां पर सबमिट करें।
- दोस्तों इतना करने पर आपका SIM कुछ ही समय के बाद बंद कर दिया जाएगा।
Customer Care से SIM बंद कैसे करें
यदि दोस्तों आप का मोबाइल फोन चोरी हो गया है और आप एप्लीकेशन को डाउनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो आप सभी इस तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आप सभी को किसी भी एयरटेल कंपनी के नंबर से एयरटेल कस्टमर केयर को कॉल करना होता है उसके बाद नीचे दिए गए मेरे स्टेप्स को फॉलो करने पर आप सभी अपने एयरटेल कंपनी के SIM Card को बंद कर पाएंगे।
- दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइल से एयरटेल के कस्टमर केयर नंबर पर 121 या 198 पर कॉल करें।
- इसके बाद आप सभी यहां पर कस्टमर केयर के साथ बात करने वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- अब आप सभी कस्टमर केयर के साथ बात करते वक्त अपने नंबर और अपनी समस्या को बताएं।
- इतना करने के बाद आप सभी कस्टमर केयर को अपनी आईडी और पहचान वेरीफाई करवा दे।
- जैसे ही आपकी दी गई डिटेल्स वेरीफाई हो जाती है सिस्टम पर तो आपका कुछ ही घंटे में SIM बंद कर दिया जाएगा।
Airtel नंबर उपलब्ध न होने पर
- दोस्तों यदि आप सभी के पास उसे समय कोई भी एयरटेल कंपनी का नंबर उपलब्ध नहीं है तो आप सभी को एयरटेल कस्टमर केयर को 9849098490 या 18001034444 नंबर पर संपर्क करना होगा।
- अब दोस्तों आप सभी ग्राहक सेवा अधिकारी को अपने समस्या के साथ-साथ अपने नंबर को भी बताना होगा।
- इसके बाद आप सभी यहां पर अपनी ID प्रूफ और Details को ध्यानपूर्वक वेरीफाई करवा।
- जैसे ही आपकी भीम पूरी हो जाती है तो आपका Airtel SIM Card बंद कर दिया जाएगा।
Airtel Store से SIM बंद कैसे करवाए
दोस्तों यदि आप सभी किसी भी प्रकार की झंझट या समस्या में नहीं पढ़ना चाहते हैं तो ऐसे में आप सभी एयरटेल स्टोर की सहायता ले सकते हैं ऐसे में आपको सबसे पहले अपने नियर बाय किसी भी Airtel Store पर जल्द से जल्द पहुंचना होता है और वहां पर जाकर आप अपने पुराने नंबर को बंद करवा सकते हैं और अपनी ID प्रूफ को देखकर वही नंबर दोबारा से निकलवा सकते हैं, इसके लिए आपको केवल नीचे दिए गई हमारी जानकारी को फॉलो करना है।
- सबसे पहले आप सभी अपने घर के आसपास के किसी भी नियर बाय Airtel Store पर चले जाएं।
- अब इसके बाद दोस्तों आप सभी को Retailer या एजेंट को अपनी समस्या के बारे में बताएं इसके बाद आप सभी को अपने सिम कार्ड के नंबर को उनके साथ वेरीफाई भी करवाना पड़ेगा।
- इसके पास दोस्तों आपसे Airtel Store में मौजूद एजेंट आपके कुछ इनफॉरमेशन आपसे मांगेगा जैसे कि आपके माता-पिता का नाम अपने कौन सा लास्ट रिचार्ज करवाया था साथ ही आपके एक ID प्रूफ जो आपको उसे दे देनी है।
- दोस्तों आप सभी अपने घर से सभी original document की कॉपी ले जाना बिल्कुल ना भूले।
- इसके बाद दोस्तों एजेंट आपके सभी डॉक्यूमेंट को वेरीफाई कर लेगा और वेरीफाई होने पर आपकी SIM Card को बंद कर देगा।
Airtel SIM Band Kaise Kare Online
यह भी पढ़ें: Facebook में Name कैसे Change करें (2 मिनट में)
Conclusion
दोस्तों मुझे उम्मीद है आज की पोस्ट में दी गई जानकारी Airtel SIM Band Kaise Kare Online आपको बेहद पसंद आई होगी साथी आप सभी ने अभी तक तो अपने Airtel SIM Card को बंद कर लिया होगा. यदि एयरटेल SIM को ब्लॉक या बंद करने में आपको कोई समस्या आ रही है तो आप अपनी उसे समस्या को नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करें, जिससे कि मैं आपकी सहायता कर सकूं धन्यवाद।
FAQs- कुछ सवालों के जवाब
खोया हुआ सिम मिल जाने पर क्या करें?
दोस्तों यदि आप सभी को आप सभी का खोया हुआ सिम कार्ड मिल जाता है तो आप उसे Unblock यानी कि फिर से चालू करवा सकते हैं, जिसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन से 121 पर डायरेक्ट एयरटेल कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करनी होगी और उन्हें अपने SIM Card को चालू करने के लिए कहना पड़ेगा कुछ डिटेल्स वह आपसे लेंगे डिटेल्स वेरीफाई होने पर आपका SIM फिर से चालू कर दिया जाएगा।
चोरी हुए SIM को तुरंत Block क्यों करना चाहिए?
दोस्तों चोरी हुए SIM Card को ब्लॉक इसलिए करवाना चाहिए यदि आपका मोबाइल फोन या आपका SIM Card चोरी हो जाता है, ऐसे में जिसने आपकी SIM Card को चोरी किया है वह आपकी SIM Card का गलत इस्तेमाल कर सकता है आपके Bank Account को खाली कर सकता है साथ ही आपके नंबर से किसी को भी कॉल करके गलत गलत बात कर सकता है जिससे कि आपको काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
Airtel SIM कितने दिन में बंद हो जाता है?
यदि दोस्तों आप सभी स्वयं अपने सिम कार्ड को बंद करवाते हैं तो वह केवल 1 घंटे के भीतर एयरटेल कंपनी के द्वारा बंद कर दिया जाता है यदि आप अपने सिम पर रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो उसे बंद होने में 6 से 9 महीने तक का समय लग जाता है।
क्या मैं अपना SIM को Online Block कर सकता हूं?
जी हां दोस्तों आप सभी अपने एयरटेल सिम कार्ड को ऑनलाइन भी ब्लॉक यानी कि बंद करवा सकते हैं इसके लिए आप सभी हमारे लेख में दी गई Airtel Thanks वाली जानकारी को फॉलो करें।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।