Facebook Par Apni Friend List Kaise Chupaye: क्या दोस्तों आप सभी फेसबुक पर अपनी फ्रेंड लिस्ट को छुपाना चाहते हैं? तो आप सभी को बता दो फेसबुक पर अपने फ्रेंड लिस्ट को हाइड करना बहुत ही आसान है। आज के आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को यही बताने वाला हूं तो आप सभी पोस्ट में आखिरी तक बन रहे।
Facebook पर फ्रेंड लिस्ट छुपाना क्यों जरूरी है क्योंकि यदि दोस्तों हम अपनी फ्रेंड लिस्ट को नहीं छुपाएंगे तो कोई भी व्यक्ति आकर हमारे फेसबुक अकाउंट में जाकर हमारे फ्रेंड लिस्ट को देख सकता है। जिनसे उन्हें ही इस बात का पता चल जाएगा कि हमारे फेसबुक पर कौन-कौन फ्रेंड है और कौन हमारी फ्रेंड लिस्ट में नहीं है।
तो अगर आप भी अपनी Facebook Friend List दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहते यानी कि कोई भी आपकी फ्रेंड लिस्ट को ना देख पाए तो आप सभी को अपने फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट को जरूर से छुपाना चाहिए। अब काफी सारे लोगों को नहीं पता है यह कैसे होता है तो आज का आर्टिकल पढ़ कर हर एक व्यक्ति फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट छुपाना सीख जाएगा।
Facebook Par Apni Friend List Kaise Chupaye
दोस्तों यदि आप भी Facebook पर फ्रेंड लिस्ट छुपाना चाहते हैं तो मैं आपसे निवेदन करूंगा अब आप सभी केवल हमारे द्वारा बताए गए नीचे सभी स्टेप्स को फॉलो करें, ताकि आप भी बिना किसी परेशानी के एक ही बारी में अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुआ पे चलिए शुरू करते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Facebook App खोलें और अपनी Profile पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद ऊपर दिए गए Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब दोस्तों आप सभी पेज को स्क्रॉल डाउन करके Audience and visibility वाले ऑप्शन में How people can find and contact you वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आपको यहां काफी ऑप्शन मिलेंगे आपको who can see your friend list? वाले ऑप्शन में Only Me सेलेक्ट करें।
दोस्तों यदि आप सभी इतना कम ध्यान पूर्वक कर लेते हैं तो आपकी जो फेसबुक फ्रेंड लिस्ट है वह अब सभी के लिए हाइड हो जाएगी यानी कि छप जाएगी कोई भी व्यक्ति आपकी फ्रेंड लिस्ट को चेक नहीं कर सकता है।
डेस्कटॉप में फेसबुक पर फ्रेंड लिस्ट कैसे छुपाये
दोस्तों अब मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं अगर आप सभी Laptop या Pc के अंदर अपनी Facebook Friend List को हाइड करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें।
- सबसे पहले किसी भी Browse में Facebook Account Login करें और privacy and settings में चले जाएं।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी पेज को स्क्रॉल डाउन करके How people can find and contact you वाले ऑप्शन में चले जाएं।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर ऑप्शन मिलेगा Who can see your friend list? दोस्तों इस ऑप्शन से आप सभी अपनी Facebook Friend List को Hide कर सकते हैं।
- यदि दोस्तों अब आप सभी नीचे दिए गए Menu के ऑप्शन पर क्लिक और ड्रॉप डाउन करते हैं, तो आप सभी को अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट के लिए privacy settings दिखेगा। फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपाने के लिए Public से Only Me वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- दोस्तों अब आप सभी इस section को बंद करने के लिए सिंपली Close बटन पर क्लिक करें। इतना करने पर आपकी Facebook Friend List Hide हो जाएगी।
तो कुछ इस तरह से दोस्तों ऊपर दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप सभी किसी भी Laptop या Pc के अंदर अपनी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को छुपा सकते हैं जिससे कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी फेसबुक फ्रेंड लिस्ट को ना देख पाए।
Facebook Par Apni Friend List Kaise Chupaye Video
इसे भी पढ़ें: Facebook Ka Password Kaise Pata Kare (सिर्फ 2 मिनट में)
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज के इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताया है Facebook Par Apni Friend List Kaise Chupaye और मुझे उम्मीद है आप सभी को कुछ नया सीखने को मिला होगा, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत या परेशानी हो रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।
आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह फेसबुक से रिलेटेड पोस्ट Facebook Par Apni Friend List Kaise Chupaye आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि ऐसा है तो आप सभी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।