Facebook में Name कैसे Change करें (2 मिनट में)

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज की एक और हमारी पोस्ट के अंदर आज आप सभी को सीखने को मिलेगा की Facebook में Name कैसे Change करें. दोस्तों आज के समय में करोड़ों लोग रोजाना फेसबुक का उसे करते हैं मगर उनमें से काफी सारे लोगों को फेसबुक के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती है, ऐसा होता है जब भी हम नया-नया अपना कोई भी फेसबुक अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर नाम में हम अपनी कोई गलती कर देते हैं. या फिर स्टाइलिश फोंट में नाम को रखने के चक्कर में नाम को पूरा बिगाड़ लेते हैं।

और फिर आगे चलकर उसे हमें Name Change करना होता है तो हम उसे चेंज नहीं कर पाए क्योंकि हमें प्रक्रिया नहीं पता होता. तो दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर यदि आप अंत तक बने रहेंगे तो मैंने आपको इसी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है कि आप फेसबुक अकाउंट में नाम कैसे चेंज कर सकते हैं, साथी हमने इस पोस्ट के अंदर आप सभी को बताया है कि आप सभी फेसबुक में Nickname को किस तरह से ऐड कर सकते हैं. तो चलिए दोस्तों अब हम लोग पोस्ट को शुरू करते हैं और आप सभी को बताते हैं Facebook में Name कैसे Change करें

Note: दोस्तों वैसे तो फेसबुक ने नाम चेंज करने को लेकर कोई भी पाबंदी नहीं लगा रखी है, लेकिन बढ़ते हुए Fake Account जितने ज्यादा बनते जा रहे हैं ऐसी स्थिति में Facey में अपनी सिक्योरिटी को काफी ज्यादा हाय कर दिया है. फेसबुक के New Update के बाद आप सभी एक बार नाम चेंज कर लेंगे तो फिर आप सभी 60 दिनों के बाद ही फिर से नाम चेंज कर सकते हैं. और यदि आपने पिछले 60 दिनों से अपने Facebook Account को Login नहीं किया है तो भी आप नाम चेंज नहीं कर पाएंगे।

Facebook में Name कैसे Change करें

दोस्तों फेसबुक पर अपने नाम को चेंज करने के लिए आप सभी मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें, जब आप सभी फेसबुक पर अपना नाम चेंज करेंगे और उसे समय अगर आप सभी कोई भी नाम वहां पर डालते हैं या फिर कोई फैंसी शब्द का उसे करते हैं तो Facebook उसे पकड़ लेता है तो ऐसे में वह आप सभी को सही नाम डालने के लिए बोलता है. Facebook पर Name Change करने के लिए केवल आप सभी को हमारे द्वारा दिए गए नीचे स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में अपने अकाउंट को Login करें।
  • इसके बाद आप सभी को 3 लाइन यानी कि Menu वाले बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आप सभी थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल डाउन करें, और Setting & Privacy पर टाइप करते हुए नीचे Settings पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आपके सामने फर्स्ट नंबर पर Account Centre का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप सभी सिंपली आपके सामने Profile पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको अपनी Profile को सेलेक्ट कर लेना है।
  • उसके बाद आपके सामने चार ऑप्शन आएंगे आपके Name वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब इसके बाद आप सभी को यहां पर First Name और Surname डालकर Review Change पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी के सामने दो Name शो करेंगे आप अपने नाम को सेलेक्ट करके नीचे Password डालकर से Change पर क्लिक करें।
  • इतना करने पर दोस्तों आपका Facebook Name Change हो जाएगा, यदि आप इसे फिर से Change करना चाहते हैं तो अब आप सभी को 60 दोनों का इंतजार करना पड़ेगा।

Facebook में Nickname कैसे ऐड करें

दोस्तों Facebook पर Nickname ऐड करना काफी ज्यादा आसान काम है और आजकल तो हर एक व्यक्ति फेसबुक पर अपना निकनेम जरूर से ऐड करता है. जिससे कि उसके दोस्त वह रिश्तेदार उसके अकाउंट को देखकर पहचान पाए और आज के समय में तो हर एक व्यक्ति अपने निकनेम को सभी को बताना चाहता है, यह अलग ही एक ट्रेंड बन चुका है जो की वाक्य में काफी ज्यादा अच्छा है।

  • फेसबुक में Nickname ऐड करने के लिए दोस्तों आपके ऊपर दिए गए स्टेप्स में से 7th स्टेप्स में जहां पर हमने अपने Name को Change किया था वहीं पर नीचे एक और ऑप्शन शो किया था Manage Other Name आप उसे पर क्लिक करेंगे।
  • उसके बाद आप सभी यहां पर Name वाले ऑप्शन के अंदर अपना Nickname ऐड करके Save कर देंगे, यदि आप अपने Nickname को अपनी Profile के ठीक ऊपर शो करवाना चाहते हैं तो आप सभी यहां पर Show at top of profile वाले ऑप्शन को भी इनेबल कर दें।

Facebook में Name कैसे Change करें वीडियो

दोस्तों जैसे कि मैं आप सभी को ऊपर अच्छी तरह से एक्सप्लेन कर दिया है कि आप सभी Facebook पर Name Change कैसे कर सकते हैं, यदि आपको अभी भी कोई समस्या आती है तो नीचे मैंने एक वीडियो ऐड कर दिया है जिसे आप देख सकते हैं और अपने Facebook Account के Name को Change कर सकते हैं।

Facebook पर स्टाइलिश Name कैसे लिखें

दोस्तों यदि आप अपने Facebook Account पर अपने नाम को स्टाइलिश यानी की डिजाइन में शो करवाना चाहते हैं तो इस काम को केवल हम लोग फोंट स्टाइल वेबसाइट की हेल्प से ही कर सकते हैं. और आज की पोस्ट के अंदर में आपको एक ऐसी वेबसाइट भी बता देता हूं जिसके माध्यम से आप Facebook पर फोंट स्टाइल को चेंज करके अपने नाम को डाल सकते हैं. और उसे वेबसाइट पर 1000+ से भी ज्यादा अलग-अलग डिजाइन के फोंट स्टाइल आप सभी बना सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन के अंदर गूगल क्रोम एप्लीकेशन को ओपन कर लेंगे।
  • अब आप यहां पर सच में Fancy Text Durol लिखकर सर्च कर लेंगे।
  • इसके बाद आपके सामने काफी सारी वेबसाइट आ जाएगी आप पहले नंबर वाली वेबसाइट को ही ओपन कर लें।
  • अब आप सभी को यहां पर Box के अंदर अपना नाम डालकर इंटर करना है।
  • अब आप सभी को दोस्तों यहां पर नीचे ढेर सारे फोंट स्टाइल मिल जाएंगे आप उन्हें यहां से कॉपी करें।
  • उसके बाद आप जाएं अपने Facebook पर उसे नाम को पेस्ट कर दें।

यह भी पढ़ें: Airtel SIM Band Kaise Kare Online | एयरटेल सिम बंद कैसे करें

Conclusion

दोस्तों इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को Facebook पर Name Change कैसे करें साथ ही Nickname ऐड कैसे करें और स्टाइलिश नाम किस तरह से लिखे यह सब बताया है उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया होगा।

यदि आपको हमारे द्वारा दी गई आज की यह जानकारी दोस्तों पसंद आई हो तो आप इस पोस्ट को दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी इस जानकारी को पढ़ सके और इसका लाभ उठा सके धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

जिओ फोन में फेसबुक पर नाम कैसे बदलें?

दोस्तों जियो फोन के अंदर Facebook पर नाम बदलने के लिए अलग से कोई भी स्टेप्स फॉलो नहीं करने हैं हमने जो इस पोस्ट में आपको स्टेप्स बताए हैं आप उन्हें किसी भी मोबाइल या ब्राउज़र में उसे करेंगे तो आप अपने Facebook Name को Change कर पाएंगे।

फेसबुक पर अपना नाम कितनी बार बदल सकता हूं?

दोस्तों Facebook ने ऐसी कोई भी रिडक्शन नहीं लगा रखे कि आप अपने फेसबुक अकाउंट के नाम को चेंज नहीं कर सकते हैं. आपका जितनी बार मन चाहे उतनी बार आप अपना नाम चेंज करें बस एक बार नाम चेंज करने के बाद आपको फिर 60 दोनों का इंतजार करना होगा उसी के बाद आप अपने नाम को चेंज कर पाएंगे।

Leave a Comment