Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare – सिर्फ 2 मिनट में

Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare: क्या दोस्तों आप सभी भी अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो आज आप सभी एकदम सही आर्टिकल पर पहुंचे हैं, आज के इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हूं कि आप फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कैसे बदल सकते हैं जानने के लिए पोस्ट में आप सभी आखरी तक बने रहे।

दोस्तों पहले के समय पर हमें Facebook पर Page अलग से बनाना होता था मगर अभी Facebook के Update के बाद आप अपने Facebook Profile को ही Page में Convert कर सकते हैं, और इसका आपको काफी ज्यादा फायदा भी मिलेगा इसके बारे में हम इस पोस्ट में आगे बात करने वाले हैं।

यदि दोस्तों आप Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो मैं आप सभी से निवेदन करना चाहूंगा कि आप सभी हमारे इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़े चलिए शुरू करते हैं।

Facebook Profile को Page में बदलने के फायदे

मेरे कुछ ऐसे भाई लोग भी हैं जिनके जहां में यह सवाल आता है यदि हम अपने Facebook Profile को Page में Convert करेंगे, तो उसका हमें क्या फायदा मिलेगा तो चलिए मैं आपको कुछ नाम लिखित फायदे बता देता हूं।

  • आपके फ्रेंड लिस्ट में जितने भी फ्रेंड होंगे सभी Followers में Convert हो जाएगी।
  • अब आप 5000 से भी ज्यादा लोगों को Add कर सकते हैं।
  • Facebook Profile को Monotize करके पैसे भी कमा सकते हैं।
  • अब आपको एक्स्ट्रा Professional Dashboard मिलेगा जिससे आप अपने Analytics को Check कर सकते हैं।

तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि आप सभी Facebook Profile को Page में Convert करेंगे तो आपको क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं चलिए जानते हैं Facebook Profile को Page में Convert कैसे करें

Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare

दोस्तों यदि आप Facebook Profile को Page में Convert करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, आप सभी हमारे द्वारा दिए गए नीचे कुछ स्टेप्स को फॉलो करें और आप सभी Profile को Page में Convert कर पाएंगे।

  • सबसे पहले Facebook App को ओपन करें।
  • इसके बाद थ्री लाइन में जाएं और अपनी Profile पर क्लिक करें।
  • अब दोस्तों आप सभी को यहां पर Edit के बराबर में 3 डॉट देखने को मिलेंगे आप उसे पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सभी यहां पर Turn on professional mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पॉप अप खुल के आएगा आप उसे पर Trun On पर क्लिक करें।

जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना कम ध्यान से कर लेंगे तो आपका फेसबुक प्रोफाइल पेज के अंदर कन्वर्ट सक्सेसफुली हो जाएगा।

Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare Video

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने वैसे तो आप सभी को बताया है Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare मगर अभी भी आपको कोई कंफ्यूजन हो रही है, तो मैं आपकी सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर दे रहा हूं जिसे देखकर आप और भी आसानी से Facebook Profile को Page में Convert करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Facebook में Name कैसे Change करें (2 मिनट में)

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare और मुझे उम्मीद है आप सभी ने अभी तक फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट कर लिया होगा, यदि Facebook Profile को Page में Convert करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट Facebook Profile Ko Page Me Kaise Convert Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आया है तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास हर एक सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

अपने फेसबुक प्रोफाइल को पेज कैसे बनाएं?

दोस्तों आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ कर अपने Facebook Profile को Page में Convert काफी आसानी से कर सकते हैं।

क्या फेसबुक प्रोफाइल को पेज में कन्वर्ट कर सकते हैं?

जी हाँ, दोस्तों आप सभी Facebook Profile को Page में काफी आसानी से Convert कर सकते हैं, सबसे पहले Facebook जाएं Profile पर क्लिक करें, Edit के बराबर में 3 Dot में जाएं Turn on professional mode को On करके आप Profile को Page में Convert कर सकते हैं।

Leave a Comment