Google Drive Me Photo Kaise Save Kare: क्या दोस्तों आप सभी भी अपने मोबाइल फोन के सभी Photos अपने Google Drive पर Upload करके उन्हें सिक्योर एंड सेव करना चाहते हैं। तो आज आप सभी एकदम सही आर्टिकल पर आए हैं आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप देने वाला हूं तो आप सभी पोस्ट में आखिरी तक बन रहे।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दूं Google Drive गूगल सेटिस्फाइड क्लाउड स्टोरेज सर्विस है, यहां पर आप सभी अपने फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट जैसी फाइल्स ऑनलाइन सेव करके रख सकते हैं। अभी के समय में हर एक मोबाइल फोन के अंदर Google Drive का Application पहले से ही Install रहता है आप सभी के मोबाइल फोन में भी Google Drive App जरूर से होगा।
यदि आपके मोबाइल फोन में Google Drive App नहीं है तो आप सभी इस Google Play Store के माध्यम से काफी आसानी से बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल फोन के अंदर Install कर सकते हैं। अब इसके बाद यदि आप अपने सभी Photos Google Drive के ऊपर Save करने का मन बना रहे हैं। तो मैं आप सभी को बता दूं इसके लिए आपके मोबाइल फोन के अंदर Google Account जरूर से लोगों होना चाहिए।
दोस्तों हर एक Google Account के साथ आप सभी को 15GB का क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलता है, यदि आप सभी के स्मार्टफोन के अंदर स्टोरेज की समस्या रहती है स्टोरेज काफी ज्यादा काम है या फिर आप से भी अपने किसी भी डॉक्यूमेंट फाइल, फोटो, वीडियो को Google Drive पर Upload करके उसके लिंक के जरिए उन्हें लोगों तक शेयर करना चाहते हैं।
तो ऐसे में दोस्तों आप सभी अपने उन सभी फोटो, वीडियो, फाइल्स को Google Drive पर अपलोड करके हमेशा के लिए Save कर सकते हैं। और किसी भी समय जरूरत पड़ने पर आप अपने उसे Google Account को किसी भी सिस्टम या डिवाइस में लॉगिन करके उन सभी फोटो, वीडियो को देख सकते हैं साथ ही उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
दोस्तों वैसे तो आप सभी Google Drive का इस्तेमाल Website और App के माध्यम से कर सकते हैं लेकिन मोबाइल फोन से Google Drive पर Photo अपलोड करना आप सभी के लिए ज्यादा आसान होगा। तो चलिए दोस्तों Google Drive Me Photo Kaise Save Kare अब हम जानते हैं।
Google Drive Me Photo Kaise Save Kare
दोस्तों अब मैं आप सभी को नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से Google Drive Me Photo Kaise Save Kare के बारे में बताने वाला हूं तो आप नीचे बताएंगे सभी स्टेप्स को ध्यान से अपने मोबाइल फोन में फॉलो करें।
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के अंदर Google Drive App को आप सभी ओपन कर लीजिए।
- इसके बाद आप सभी को नीचे की तरफ Files के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आपके सामने एक प्लस (+) का आइकन आएगा जिस पर आप क्लिक करें।
- अब आपके सामने दोस्तों काफी सारे ऑप्शन आ जाएंगे आप सभी को यहां पर Upload वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- दोस्तों इसके बाद आप सभी को लेफ्ट साइड में दिए गए 3 लाइन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी यहां से अपने मोबाइल की Gallery या File Manager से उसे Photo को सेलेक्ट करें जिससे आप Google Drive पर Save करना चाहते हैं।
जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना कम ध्यान से कर लेते हैं तो आपके द्वारा सिलेक्ट की गई Photo Google Drive पर Upload होना शुरू हो जाती है, दोस्तों Google Drive में अपने किसी भी Photo या Video को Upload करते समय आपके मोबाइल फोन में इंटरनेट कनेक्शन को जरूर से ऑन रखें। साथी दोस्तों यदि आप Google Drive पर किसी भी Folder में Photo को Upload करना चाहते हैं तो हमारे आगे बताए गए तरीके को फॉलो करें।
Google Drive Par Folder Me Photo Kaise Upload Kare
दोस्तों यदि आप सभी रोजाना अपने Google Drive पर Photo Upload करते रहते हैं तो आप सभी ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके काफी आसानी से फोटो Upload कर सकते हैं, मगर यदि आप सभी अपने पुराने फोटोस किसी शादी के त्यौहार के फंक्शन के फोटो Upload ऊपर बताए गए तरीके से करेंगे तो सभी फोटो यहां पर मिक्स हो जाएंगे।
ऐसे में आप सभी को अपने हर एक फेस्टिवल, बर्थडे पार्टी, न्यू ईयर के अलग-अलग नाम से Folder बनाकर Google Drive पर उन Photo को Upload करना चाहिए ताकि आप बाद में उन्हें काफी आसानी से ढूंढ सके Google Drive पर Photo को Folder में कैसे Save करना है नीचे बताया गया है।
- सबसे पहले Google Drive App ओपन करें।
- अब नीचे दिए गए Files के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आप सभी प्लस (+) आइकन पर क्लिक करें।
- अब आप सभी यहां पर Folder ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद Folder का कोई भी एक Name डालकर क्रिएट पर क्लिक करें।
- दोस्तों अब Folder बन जाएगा आप Folder पर क्लिक करें।
- अब Folder के अंदर Photo Upload करने के लिए दिए गए प्लस (+) के आइकॉन पर आप सभी क्लिक करके अपलोड ऑप्शन को चुने।
- अब अपने मोबाइल से उसे Photo को सेलेक्ट करें जिससे आप Upload करना चाहते हैं।
तो कुछ इस तरह से आप सभी Google Drive पर अपने Photo को अलग-अलग नाम के Folder बनाकर Save कर सकते हैं, ताकि समय आने पर आपको पता रहे कौन सा Photo कहां पर है और आप उसे काफी आसानी से जाकर देख सकते हैं।
Google Drive Me Photo Kaise Save Kare Video
वैसे तो दोस्तों मैं आपको बताया है Google Drive Me Photo Kaise Save Kare मगर आपको अभी भी कोई दिक्कत या कंफ्यूजन है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर आप और भी आसानी से सीख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- Delete Video Wapas Kaise Laye 2025 (डिलीट विडिओ वापस कैसे लाए)
आखिरी शब्द।
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने मिलकर सीखा है Google Drive Me Photo Kaise Save Kare और मुझे पूरी उम्मीद है आप सभी ने कुछ नया सीखा होगा, यदि आपको आर्टिकल से रिगार्डिंग किसी भी तरह की समस्या या कंफ्यूजन है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल जिसमें मैंने आपके साथ जानकारी शेयर की है Google Drive Me Photo Kaise Save Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा, यदि ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
क्या गूगल ड्राइव में फोटो रखना सेफ है?
जी हां, आप अपने सभी फोटो को गूगल ड्राइव पर अपलोड कर सकते हैं और वह एकदम सुरक्षित और से गूगल ड्राइव पर रहेंगे।
गूगल ड्राइव में फोटो कैसे सेव करते हैं?
गूगल ड्राइव में फोटो सेव करने का पूरा तरीका आर्टिकल में बताया है आप हमारे आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।