Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye – सिर्फ 1 मिनट में

Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye: दोस्तों यदि आप सभी भी इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं और इस्तेमाल करते समय गलती से अपने Quite Mode को ऑन कर दिया है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज की इस पोस्ट में मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी Instagram Quite Mode कैसे बंद कर सकते हैं। जानने के लिए केवल आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़े।

दोस्तों कभी-कभी Instagram पर Quite Mode हम सभी के लिए परेशानी का एक बहुत बड़ा कारण बन जाता है क्योंकि हमें हमारे फोन के अंदर आने वाली किसी भी प्रकार की Notification प्राप्त नहीं हो पाती है, और ऐसे में हम लोग काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं और सोचने लगते हैं लोगों से पूछने लगते हैं कि इसे कैसे ठीक करें ताकि हमें हमारे मोबाइल फोन पर दोबारा से Notification प्राप्त हो सके।

चलिए दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट से आप सभी को बताते हैं कि आप Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye सकते हैं ताकि आपको आपके मोबाइल फोन पर दोबारा से सभी नोटिफिकेशन प्राप्त होने लग जाए।

दोस्तों आप सभी से एक विनती करना चाहता हूं कि आप सभी हमारे आज के इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़े ताकि आपसे कोई भी जानकारी न छूटे और आपको परेशान ना होना पड़े चलिए शुरू करते हैं।

Instagram Quiet Mode क्या है?

दोस्तों वैसे तो मैं आप सभी को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye मगर आप सभी को यह भी पता होना चाहिए Instagram पर Quite Mode क्या है? ताकि आप सभी इसका सही टाइम पर सही उपयोग कर पाए।

दोस्तों कुछ ही समय पहले Instagram में अपने सभी यूजर के लिए एक नया अपडेट लॉन्च किया था जिससे कि सभी यूजर अपने मोबाइल फोन पर आने वाली Instagram के द्वारा सभी Notification को Quite Mode को ऑन करके आना बंद कर सकते हैं।

यदि आप एक Student है या फिर आपका कोई बिजनेस है और आप सभी Instagram के द्वारा आने वाली Notification से काफी परेशान है, तो यह फ्यूचर उन सभी के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है इसे ऑन करने के बाद वह Instagram से आने वाली सभी Notification को बंद कर सकता है।

Instagram Quiet Mode कैसे हटायें

Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye: दोस्तों यदि आप Instagram से इस ऑप्शन को हटाना चाहते हैं यानी कि ऑफ करना चाहते हैं तो नीचे मैंने आपको आसान भाषा में समझाया है कि आप सभी Instagram Quite Mode Off कैसे कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल फोन के अंदर Instagram App को ओपन करें।
  • अब इसके बाद दोस्तों आप सभी राइट साइड में नीचे की तरफ अपने Profile Pic पर जाएं उसके बाद प्रोफाइल के नीचे In Quite Mode ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप In Quite Mode ऑप्शन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगी जहां आपको Settings के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • दोस्तों अब आप सभी को यहां पर Quite Mode ऑप्शन को ऑफ और ऑन करने का एक बटन दिखाई देगा अब आप सभी को यहां से इस बटन पर क्लिक करके इसे ऑफ कर देना है।
  • अब आप सभी को फिर से एक पॉप खुलकर मिलेगा जहां पर आप सभी को Trun Off Quite Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करके इसे ऑफ कर देना है।

जैसे ही आप True Off Quite Mode वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो यह ऑप्शन ऑफ हो जाएगा अब आप सभी को इंस्टाग्राम के द्वारा सभी Notification फिर से प्राप्त होने लग जाएगी दोस्तों हमने अभी तक यह तो जान ही लिया है Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye चलिए अब थोड़ा यह भी जान लेते हैं इसके फायदे और नुकसान क्या-क्या है।

Instagram Quite Mode के फायदे

दोस्तों आप सभी ने ऊपर यह तो जान ही लिया है Instagram Quite Mode को कैसे बंद कर सकते हैं क्या आप सभी यह भी जानना चाहते हैं कि इसके फायदे क्या है तो चलिए अब मैं आपको इसके कुछ फायदा के बारे में भी बता देता हूं।

Work Mode में फायदेमंद

दोस्तों यदि आप सभी कोई काम करते हैं जिसमें आपको काफी ज्यादा व्यस्त रहना पड़ता है तो ऐसे में जब भी Instagram पर आप सभी के पास कोई मैसेज करता है या फिर Instagram के द्वारा आपको कोई Notification प्राप्त होता है तो ऐसे में आपका काम में आपको डिस्टरबेंस देखने को मिलता होगा तो उसे समय आप सभी Instagram पर Quite Mode को ऑन करके इसका लाभ उठा सकते हैं।

रात को सोते बंद है काफी ज्यादा फायदेमंद

यदि दोस्तों आप सभी को रोजाना रात को सोते समय Instagram के द्वारा बहुत अधिक मैसेज और Notification प्राप्त होते हैं और ऐसे में आपकी रोजाना नींद खराब होती है, तो आप सभी Instagram पर Quite Mode को ऑन करके चैन की नींद सो सकते हैं और इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं।

Instagram Quite Mode ऑन करने के नुकसान

दोस्तों वैसे तो Instagram Quite Mode का किसी भी तरह का आपको नुकसान देखने को नहीं मिलता है लेकिन इसका एक नुकसान आप सभी को देखने को मिल जाएगा चलिए उसके बारे में नीचे दिए गए पॉइंट से जानते हैं।

महत्वपूर्ण Message या Notification की हो सकती है आप सभी से चूक

दोस्तों यदि आप Instagram पर Quite Mode को ऑन कर देते हैं तो आपके पास Instagram से कोई महत्वपूर्ण जानकारी आने वाली हो Message के माध्यम से या फिर कोई Notification तो इसे ऑन करने के बाद आप सभी अपने उसे Message या Notification से वंचित हो सकते हैं और आप इस करण परेशान हो सकते हैं

Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye Video

तो वैसे तो आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप सभी को बताया है कि आप सभी Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye मगर अभी भी आपको कोई कंफ्यूजन या समस्या हो रही है, तो आपकी सहायता के लिए नीचे में एक यूट्यूब वीडियो को एंडेड कर रहा हूं जिसे देखकर आप सभी और भी आसानी से Instagram Quite Mode को बंद करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें 2024

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर हम सभी ने जाना है Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye और मैं उम्मीद करता हूं आपने अभी तक तो अपने Instagram से Quite Mode को बंद कर लिया होगा यदि आपको अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye आप सभी को बेहद ज्यादा पसंद आया होगा यदि आप सभी को हमारा पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि और लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

क्या Instagram Quite Mode ऑन करने पर मैसेज नहीं दिखाई देगा?

जी हां, दोस्तों यदि आप सभी Instagram पर Quite Mode ऑप्शन को ऑन कर देंगे तो उसके बाद आपको Instagram के द्वारा कोई भी Message या Notification प्राप्त नहीं होगी, मगर यदि आप Instagram App को ओपन करेंगे और अपने Message और Notification को चेक करेंगे तो आपको वहां पर सभी Message और Notification देखने को मिल जाएंगे।

Instagram Quite Mode कितने समय के लिए ऑन कर सकते हैं?

दोस्तों आप सभी Instagram के ऊपर Quick Mode को ऑन करना चाहते हैं तो आप सभी इसे 12 घंटे तक के लिए ऑन कर सकते हैं।

क्या Instagram Quite Mode ऑन करने का कोई नुकसान है?

दोस्तों देखा जाए तो Instagram Quite Mode ऑन करने का कोई खास नुकसान तो नहीं है लेकिन यदि Instagram पर आपके लिए कोई महत्वपूर्ण Message आने वाला हो या फिर कोई Notification है और वह आप सभी के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है तो आप उससे वंचित हो सकते हैं बस केवल एक ही आपको यह नुकसान देखने को मिल सकता है।

Leave a Comment