दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर आप सभी को बताया जाएगा कि आप सभी Instagram पर अपने Username को कैसे Change कर सकते हैं, जैसे कि आप सभी को पता है इंस्टाग्राम एक फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जिससे कि आप अपनी फोटो और वीडियो को अपलोड करके अपनी एक पहचान बना सकते हैं. साथ ही आप अगर इंस्टाग्राम पर पॉपुलर हो जाते हैं तो आप इसे पैसा भी कमा सकते हैं और यह और भी ज्यादा आसान हो जाता है जब आप सभी का यूजर नेम अच्छा हो।
लेकिन जब हम शुरुआती में एक नया-नया इंस्टाग्राम अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर जल्द जल्द में हमें गलती कर बैठे हैं जो इंस्टाग्राम हमें बाय डिफॉल्ट Username देता है उसी को हम सेलेक्ट कर लेते हैं, जैसे की ashusingh1243, nitinbadgujar5478, jatinkumar67800 आदि जो की देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है।
यदि दोस्तों आप सभी Instagram पर पॉपुलर यानी की फेमस होना चाहते हैं और अपनी एक पर्सनल ब्रांडिंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना एक अच्छा सा Username जरूर से बना लेना चाहिए जो की सभी लोगों को जल्द से जल्द याद हो सके और वह आपको फॉलो करके या फिर ढूंढ भी सके. अभी काफी सारे लोगों को यही नहीं पता है Instagram पर Username क्या होता है तो चलिए सबसे पहले हम इसके बारे में ही जान लेते हैं।
Instagram में Username क्या होता है?
दोस्तों इंस्टाग्राम पर Username क्या होता है काफी सारे लोगों के मन में यह बात आती है इंस्टाग्राम पर Username इस तरह से काम करता है जब भी आप अपना एक नया अकाउंट क्रिएट करते हैं. तो वहां पर सबसे पहले आपका Profile Name होता है उसके बाद अपना एक Username क्रिएट करते हैं जिससे कि आपको लोग इंस्टाग्राम पर ढूंढ सकते हैं और आपको Follow कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा इंस्टाग्राम पर जिस व्यक्ति के पास जो Username होता है वैसा यूजर नेम किसी और व्यक्ति को नहीं मिलता है, एक नाम का एक ही यूजर नेम क्रिएट होता है तभी आपकी प्रोफाइल सबसे अलग होती है और आपका जो भी Username सही से डालता है उसे आपका अकाउंट वहां पर आसानी से मिल जाता है।
अब उम्मीद करता हूं आपको समझ में आ गया होगा कि Instagram पर Username क्या होता है? यदि ऐसा है तो चलिए अब हम लोग जान लेते हैं कि हम Instagram पर अपने Username को किस तरह से Change कर सकते हैं।
Instagram पर Username कैसे Change करें
दोस्तों यदि आप अपने Instagram पर Username को Change करने जा रहे हैं तो उससे पहले एक बात जान लीजिए यदि आप सभी अपने इंस्टाग्राम पर Username को एक बार चेंज कर लेते हैं तो दोबारा से चेंज करने के लिए आपको 14 दोनों का इंतजार करना होगा उससे पहले आप अपने इंस्टाग्राम के यूजर नेम को चेंज नहीं कर पाएंगे. और मेरा कहना तो यह है कि आप अपने इंस्टाग्राम के यूजरनेम को बार-बार चेंज ना करें इससे इंस्टाग्राम आपके अकाउंट को Suspend या Delete भी कर सकता है आप इस बात का जरूर ध्यान रखें।
Instagram पर Username Change कैसे करें इसके बारे में मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है आप सभी उसे मोबाइल, ब्राउजर, पीसी, लैपटॉप किसी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कहने का मतलब यह है कि आप सभी को सभी ऑप्शन एकदम सेम मिलेंगे इंस्टाग्राम के यूजर नेम को चेंज करने के लिए चलिए जानते हैं इंस्टाग्राम पर Username कैसे चेंज किया जाता है।
1. Instagram अकाउंट को अपने डिवाइस में Log in करें
सबसे पहले दोस्तों आप सभी को अपने Mobile No या Email ID या फिर Facebook Account के माध्यम से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को मोबाइल, ब्राउजर, ऐप या पीसी, लैपटॉप के अंदर जिसमें भी आप इस्तेमाल करते हैं उसमें Log in कर लेना है।
2. अपने Instagram प्रोफाइल पर क्लिक करें
जैसे ही दोस्तों आपका अकाउंट आपके सिस्टम में लॉगिन हो जाता है उसके बाद आपको अपनी Profile पर क्लिक करना होता है यानी कि जहां पर आपकी प्रोफाइल फोटो शो होती है आप उसके ऊपर क्लिक करें, कंप्यूटर के अंदर आप सभी को दायक कोने में आपकी प्रोफाइल शो करेगा आप उसे पर क्लिक करें।
3. अब आप एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें
जब दोस्तों आप सभी अपनी प्रोफाइल के ऊपर पहुंच जाएंगे तो आपके सामने एक ऑप्शन नजर आएगा Edit Profile आपको उसके ऊपर क्लिक करना होगा।
4. अब Username पर क्लिक करें
दोस्तों इतना करने पर आपके सामने आपके अकाउंट की काफी सारी इनफार्मेशन आ जाएगी अब आप सभी को यहां पर सेकंड नंबर पर Username के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
5. अपना Instagram New Username लिखे और Save करें
अब दोस्तों आप सभी को यहां पर अपने पुराने यूजर नेम को काटकर अपना नया यूजर नेम डाल देना है बस ध्यान रखें उसमें कोई स्पेस आप सभी ना दें उसके बाद आप सभी Save पर क्लिक करें, यदि आपके सामने ऐसा लिखा आता है Username Not Available तो आप सभी समझ लेना यह यूजरनेम पहले से किसी ने ले रखा है आप अपने यूजर नेम में कुछ और ऐड करें और Save पर टाइप करें।
इस तरह से दोस्तों आप सभी को आपका नया Username मिल जाएगा अब आपको कोई भी व्यक्ति ढूंढेगा तो आपके नए यूजर नेम साहब को ढूंढ सकता है, यदि आप अपने Username को फिर से Change करना चाहते हैं तो अब अवश्य को 14 दिन का इंतजार करना होगा और उसके बाद आप सभी अपने पहले वाले यूजर नेम को फिर से रख सकते हैं।
Instagram पर Username चेंज करने के फायदे
- यदि आप सभी Instagram पर फेमस होना चाहते हैं या अपने पर्सनल ब्रांडिंग करना चाहते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद है।
- यदि आपका नाम कोई गूगल में सर्च करता है तो आपका नाम टॉप में आने का चांस ज्यादा बन जाता है।
- Instagram पर सभी यूजर को आपको ढूंढने में काफी ज्यादा आसानी होगी।
- अपने इंस्टाग्राम के अच्छे यूजर नेम से आप सभी लोगों को अपने अकाउंट की तरफ आकर्षित कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम पर आप सभी को पॉपुलर और फेमस होने में काफी ज्यादा आसानी होगी।
- इंस्टाग्राम पर आपकी पहचान ही यूजर नेम है तो आपका यूजर नेम सबसे अलग और सबसे अच्छा होना चाहिए।
Instagram पर Username कैसे Change करें वीडियो
इसे भी पढ़ें: Instagram Par Quiet Mode Kaise Hataye – सिर्फ 1 मिनट में
Conclusion
दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर हम लोगों ने सीखा है कि हम Instagram का Username Change कैसे करें और इसके फायदे क्या है, काफी सारे लोग इंस्टाग्राम के Username को हल्के में लेते हैं मगर उनका यह सोचना काफी ज्यादा गलत है इंस्टाग्राम का यूजर नेम ही आपकी पहचान है और इसी से आपका नाम भी बनता है।
उम्मीद करता हूं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई आज की यह जानकारी आप सभी को बेहद पसंद आई होगी यदि ऐसा है और आप सभी को इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास शेयर कर दें ताकि और लोग भी इस जानकारी का फायदा उठा सके धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
Instagram यूजरनेम चेंज क्यों नहीं हो रहा है?
इंस्टाग्राम पर आपका यूजर नेम चेंज नहीं हो रहा है इसका एक कारण यह हो सकता है कि आप सभी ने 14 दिन के अंदर ही अपने इंस्टाग्राम के यूजर नेम को चेंज किया हो और आप सभी दोबारा से चेंज करने का प्रयास कर रहे हैं।
Instagram में Username क्या होता है?
काफी सारे लोगों को नहीं पता है कि इंस्टाग्राम पर यूजर नेम क्या होता है तो इस पोस्ट के अंदर हमने आप सभी को अच्छी तरह से इसके बारे में जानकारी दी हैं की इंस्टाग्राम Username क्या होता है? आप हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ सकते हैं।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।