दोस्तों यदि आप सभी ने भी अपने मोबाइल से अपने कुछ इंपॉर्टेंट Photo गलती से डिलीट कर दिए हैं तो अब आप सभी उन्हें वापस लाने के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि Mobile से डिलीट हुए Photo वापस कैसे लाएं और आप सभी हमारे इस ब्लॉक वेबसाइट पर आ चुके हैं. तो आज किस पोस्ट के अंदर हम आपको यही बताएंगे की गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे ला सकते हैं जानने के लिए केवल आप इस पोस्ट में अंत तक बन रहे।
क्योंकि आप सभी को भी मालूम है मोबाइल से Photo Delete हो जाने के बाद उन्हें वापस लाने में काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है खासकर उन मोबाइल में जो काफी ज्यादा पुराने हो गए हैं, क्योंकि जब से नई टेक्नोलॉजी के मोबाइल आए हैं उनमें हमको फीचर मिल जाता है डिलीट हुए Photo को वापस लाने का मगर पुराने मोबाइल के अंदर हमें कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है।
यदि दोस्तों आप सभी के पास भी कोई पुराने मॉडल का मोबाइल फोन है और उससे आप सभी ने अपने मनपसंद Photo को Delete कर दिया है अब आप उन्हें रिकवर करना चाहते हैं तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर पहुंच चुके हैं। अब आप बेचैन होकर हमारी पोस्ट को पढ़िए बताए गए स्टेप्स को फॉलो करिए और आप सभी अपने Deleted हुए Photo को वापस ला पाएंगे।
गैलरी से डिलीट हुए फोटो वापस कैसे लाएं?
यदि दोस्तों आपके मोबाइल फोन की गैलरी से आपके फोटो डिलीट हुए हैं तो उन्हें रिकवर करने के लिए नीचे मैंने आपको कुछ स्टेप्स दिए हैं आप उन्हें फॉलो करें।
- सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल फोन की गैलरी को ओपन करें. गैलरी में आप सभी को album नाम का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ जाना होगा और वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा recently deleted आप उसे ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
- जैसे ही आप सभी इतना काम करेंगे तो आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे अब अपने अपने मोबाइल फोन से जो भी फोटो recently delete किया है वह आप सभी को यहां पर देखने को मिल जाएंगे।
- अब आप सभी यहां से जिस भी फोटो को अपने मोबाइल फोन में वापस लाना चाहते हैं यानी कि recover करना चाहते हैं उसे पर आप क्लिक करेंगे उसके बाद आप सभी को नीचे restore बटन पर क्लिक कर देना है।
- जैसे ही दोस्तों आप सभी restore के बटन पर क्लिक कर देंगे तो जो भी फोटो पर अपने क्लिक किया था वह आपके मोबाइल फोन की गैलरी के अंदर दोबारा से वापस आ जाएगा।
इस तरीके को उसे करके दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल फोन से Delete हुए Photo को काफी आसानी से अपने मोबाइल फोन की गैलरी के अंदर वापस ला सकते हैं।
Note:- दोस्तों जो तरीका मैंने आप सभी को अभी ऊपर बताया है यह recently delete वाला फीचर सभी नए मॉडल के अंदर आप सभी को देखने को मिलेगा पुराने मॉडल के अंदर आपको यह ऑप्शन नहीं मिलेगा साथ ही इस ऑप्शन से आप सभी अपने मोबाइल फोन की गैलरी से डिलीट हुए पिछले 30 दिनों के ही फोटो को रिकवर कर सकते हैं।
मोबाइल से कितने भी पुराने डिलीट हुए फोटो को वापस कैसे लाएं?
जैसे कि दोस्तों मैं आपके ऊपर बताया आप सभी recycle bin से पिछले 30 दिनों के डिलीट हुए फोटो को ही वापस ला सकते हैं, यदि आप सभी ने उन्हें वहां से भी डिलीट कर दिया है और आप रिकवर करना चाहते हैं तो आप इस मेथड को उसे कर सकते हैं।
दोस्तों जो अब मैं आप सभी को मेथड बताने जा रहा हूं इसमें हम एक Application की हेल्प लेंगे जो की Google Play Store के ऊपर मौजूद है और उसे Application से आप सभी अपने मोबाइल की गैलरी से डिलीट हुए कितने भी पुराने फोटो को Recover कर पाएंगे।
- दोस्तों सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से Diskdigger नाम की Application को Download करके उसे Install कर लेना है।
- जैसे ही दोस्तों इस Application को आप सभी अपने मोबाइल फोन के अंदर Download करेंगे उसके बाद आप इसे ओपन करें और उसके बाद search basic photos scan के ऊपर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल से जितने भी फोटो डिलीट हुए हैं यहां पर स्कैन होकर आपके सामने आ जाएंगे आप जिस भी फोटो को Recover करना चाहते हैं उसे यहां सेलेक्ट करके नीचे रिकवर के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप इतना काम करेंगे और आपने जितने भी फोटो को सेलेक्ट किया था उन्हें यहां से आप अपने मोबाइल फोन की SD Card के अंदर Recover कर सकते हैं।
- बस दोस्तों जैसे ही आप सभी यहां पर save the file custom location on your device पर क्लिक कर देंगे तो आपके सभी फोटो आपके मोबाइल फोन के अंदर दोबारा से recover हो जाएंगे।
ज्यादा जानकारी के लिए दोस्तों आप सभी नीचे दी गई हुई वीडियो को भी देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Google अकाउंट में नाम, फोटो Change कैसे करें 2025
Conclusion
दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर हम लोगों ने जाना है Mobile से डिलीट हुए Photo वापस कैसे लाएं यदि आप सभी को फोटो को रिकवर करने में अभी भी किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से आप हमें कमेंट कर सकते हैं और हम आपकी उसे समस्या का हाल आपके कमेंट बॉक्स के माध्यम से बता देंगे।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आप सभी को आज का हमारा यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा यदि ऐसा है और आप सभी को इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला है तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
डिलीट की हुई फोटो वापस कैसे लाएं?
दोस्तों आप सभी डिलीट की हुई फोटो को वापस लाने के लिए अपने मोबाइल फोन के recently deleted वाले ऑप्शन को उसे कर सकते हैं साथी आप सभी google photos, google drive, I could से भी फोटो वापस ला सकते हैं।
डिलीट फोटो को वापस लाने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?
Diskdigger फोटो रिकवरी एक ऐसा बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसकी हेल्प से आप सभी अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुए फोटो को वापस ला सकते हैं और यह एकदम फ्री में आप सभी को google play store के ऊपर मिल भी जाएगा।
बिना किसी एप्लीकेशन के डिलीट फोटो वापस कैसे लाएं?
दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल फोन में मौजूद गैलरी के अंदर recently deleted के फीचर को इस्तेमाल करके अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुए फोटो को जब चाहे अपने मोबाइल की गैलरी में वापस ला सकते हैं।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।
Hes
Delete photo