Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare: क्या दोस्तों आप भी अपने Mobile फोन से Email ID को Remove करना चाहते हैं, तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर आए हैं आज मैं आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं कि आप सभी अपने मोबाइल फोन से ईमेल आईडी कैसे हटा सकते हैं तो आप सभी हमारे आज के पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों आप सभी यह तो भली भांति जानते ही होंगे जब हम अपना कोई नया मोबाइल लेते हैं तो उसमें हम अपनी Email ID Create कर लेते हैं और कभी-कभी हम एक से ज्यादा ईमेल आईडी को क्रिएट कर लेते हैं, और बाद में हमें उसमें से किसी एक Email ID को Remove करना होता है मगर प्रोसेस ना मालूम होने के कारण हम रिमूव नहीं कर पाते हैं।
या फिर दोस्तों आप सभी अपने मोबाइल फोन को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच रहे हैं तो उसे समय भी आप सभी को अपने Mobile से Email ID को Remove करके ही देना चाहिए ताकि आपकी डिटेल्स किसी और व्यक्ति के पास न जाए। तो यदि आप भी इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं कि Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare तो आप पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।
Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare
दोस्तों Mobile से Email ID Remove करना काफी ज्यादा आसान काम है जिसका पूरा प्रोसेस मैंने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को अपने मोबाइल फोन में फॉलो करके ईमेल आईडी को रिमूव कर पाएंगे चलिए शुरू करते हैं।
- सबसे पहले Mobile Settings में जाएं।
- इसके बाद स्क्रॉल डाउन करके Accounts & Backup वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप सभी फर्स्ट नंबर पर Manage Accounts पर क्लिक करें।
- अब यहां पर आपके मोबाइल में जितनी भी Email ID Login है आपको देखने को मिलेगी जिसे आप Remove करना चाहते हैं उसे पर क्लिक करें।
- इसके बाद दोस्तों आपको यहां पर Remove Account का ऑप्शन मिलेगा आप उसे पर क्लिक करें।
- अब आपको कंफर्मेशन के लिए एक पॉप अप खुल के आएगा उसमें आप फिर से Remove Account कर ले करें।
तो कुछ इस प्रकार दोस्तों आप सभी इन सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके अपने किसी भी Mobile से Email ID को Remove कर सकते हैं जो कि मैं आपको आसान भाषा में आज के पोस्ट में काफी अच्छी तरीके से समझा दिया है।
Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare Video
दोस्तों वैसे तो आज के पोस्ट में मैंने आपको बता दिया है कि आप सभी मोबाइल से Email ID कैसे Remove कर सकते हैं, मगर यदि आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन या समस्या हो रही है तो आपकी सहायता के लिए मैं नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर आप और भी आसानी से Mobile से Email ID Remove करना सीख जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Jio Phone Me WhatsApp Update Kaise Kare – सिर्फ 2 मिनट में
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैंने आपको सिखाया है Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare और मुझे उम्मीद है आपने अभी तक अपने मोबाइल से Email ID को Remove भी कर लिया होगा, यदि आपको अभी भी कोई समस्या आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि पोस्ट पसंद आया है तो आप इसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
मोबाइल से ई मेल आईडी कैसे हटाए?
दोस्तों आप सभी हमारे आज के पोस्ट को पढ़कर अपने Mobile से Email ID काफी आसानी से हटा सकते हैं।
इस फोन की ईमेल आईडी क्या है?
दोस्तो अपने मोबाइल की Email ID देखने के लिए सबसे पहले Gmail App को ओपन करें राइट साइड में ऊपर अपनी Profile पर क्लिक करें, अब आप यहां देख सकते हैं कि आपकी Email ID क्या है।

दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।