Paytm से Mobile Recharge कैसे करें (पूरी जानकारी हिंदी में)

Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare: क्या दोस्तों आप सभी भी Paytm का इस्तेमाल करते हैं मगर आपको पेटीएम से मोबाइल रिचार्ज नहीं करना आता है, आज के समय में भी आप सभी अपने घर के आसपास की किसी शॉप पर जाकर अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं? जिससे कि आपको कुछ एक्स्ट्रा पैसे भी देने पड़ जाते हैं? साथ ही आपका टाइम भी खराब होता है, इसी लिए दोस्तों आज मैं यह लेख आप सभी के लिए लेकर आया हूं जिसके अंदर हम जानेंगे कि हम अपना Mobile Recharge Paytm App के माध्यम से कैसे कर सकते हैं।

आज के समय में काफी सारे लोग यही गलती करते हैं कि वह अपने घर के आसपास की किसी शॉप पर जाकर अपना मोबाइल रिचार्ज करते हैं जो कि एकदम नाइंसाफी है, क्योंकि आप सभी घर बैठे Paytm के माध्यम से अपना ही नहीं अपने पूरे परिवार का रिचार्ज कर सकते हैं. और इसमें आप सभी को कुछ Cashback भी मिल जाता है जिससे कि आपको एक्स्ट्रा फायदा हो जाता है. तो चलिए अब जान लेते हैं कि Paytm से Mobile Recharge कैसे किया जाता है।

Paytm से Mobile Recharge कैसे करें?

दोस्तों यदि आप सभी भी Paytm App के माध्यम से Mobile Recharge करना सीखना चाहते हैं वह भी एकदम आसान तरीके से तो नीचे मैंने अब आपको स्टेप्स बताए हैं, यदि आप सभी ऑन स्टेप्स को अपने Paytm App के अंदर फॉलो कर लेंगे तो आप सभी काफी आसानी से Paytm से Mobile Recharge करना सीख जाएंगे।

#1. Paytm मैं Mobile Recharge ऑप्शन पर क्लिक करें

दोस्तों सबसे पहले आप सभी अपने मोबाइल फोन के अंदर पेटीएम एप्लीकेशन को खोलना उसके बाद आप सभी थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपके Mobile Recharge का ऑप्शन नजर आएगी जहां आपको क्लिक करना है।

#2. Mobile Recharge करने के लिए मोबाइल नंबर को यहां एंटर करें

दोस्तों अब अगले पेज के अंदर आप सभी को उसे Mobile Number को डाल देना है जिस पर आप सभी Mobile Recharge करना चाहते हैं, आप चाहे तो अपने मोबाइल फोन के कांटेक्ट लिस्ट से भी किसी भी नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं जिस पर आप Mobile Recharge करना चाहते हैं।

#3. कोई भी एक Recharge Plan सेलेक्ट करें

जैसे ही दोस्तों आप सभी Mobile Number को डालेंगे या फिर अपने कांटेक्ट लिस्ट से किसी भी नंबर को सेलेक्ट करेंगे, तो आप सभी एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे अब आप सभी को यहां पर Plan को सेलेक्ट कर लेना है।

#4. इसके बाद Proceed to Pay पर क्लिक करें

जैसे ही आप सभी वहां से किसी भी प्लान को सेलेक्ट करेंगे तो आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे, अब आप सभी को यहां पर प्लान की पूरी Validity देखने को मिल जाएगी कि इस प्लान के अंदर आपको क्या-क्या मिलने वाला है। साथी आप सभी के पास अगर कोई Promocode है तो आप सभी यहां पर अपने Promocode को भी अप्लाई कर सकते हैं, अन्यथा आप सभी नीचे दिए गए Proceed to Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#5. Recharge करने के लिए Payment करें

दोस्तों अब आप सभी को Mobile Recharge करने के लिए अगले पेज पर Payment करने के लिए बोला जाएगा, यहां पर आप सभी Bank.Account, UPI, Debit Card, Credit Card, Net Banking के माध्यम से Payment कर सकते हैं। आप जिस भी तरह से Payment करेंगे उसे यहां सेलेक्ट करें और Pay के ऑप्शन पर क्लिक करें।

#6. अब आपका Mobile Recharge हो जाएगा

दोस्तों यदि आप सभी Bank Account या फिर UPI के ऑप्शन को सेलेक्ट करके आगे की तरफ जाएंगे तो आप सभी को UPI PIN डालने का ऑप्शन मिलेगा, जैसे ही आप UPI PIN डालेंगे तो आपका Mobile Recharge सक्सेसफुली हो जाएगा।

Paytm से Mobile Recharge कैसे करें वीडियो

दोस्तों वैसे तो मैं आप सभी को ऊपर अच्छी तरह से बताया है कि आप सभी Paytm के माध्यम से Mobile Recharge कैसे कर सकते हैं, अगर आपको कोई भी कंफ्यूजन हो रही है तो साथी मैंने आपको नीचे एक वीडियो भी दे दिया है जो की एक YouTube का वीडियो है आप इसे देखकर और आसानी से Paytm से Mobile Recharge करना सीख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Google Pay से Mobile Recharge कैसे करें 2024

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर हमने आप सभी को Paytm से Mobile Recharge करने के बारे में पूरी जानकारी दे दी है, यदि आपको कोई भी स्टेप समझ में ना आ रहा हो या फिर कोई प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स के अंदर कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी जल्द से जल्द सहायता करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आप सभी को आज का हमारा यह Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare पसंद आया होगा यदि ऐसा है तो आप सभी हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास शेयर कर सकते हैं ताकि उनके पास भी एक नई जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

क्या पेटीएम में रिचार्ज के लिए केवाईसी जरूरी है?

नहीं दोस्तों Paytm से Mobile Recharge करने के लिए आप सभी को किसी भी प्रकार के KYC की जरूरत नहीं पड़ेगी, Paytm में KYC की जरूरत Paytm Wallet का इस्तेमाल करने के लिए पड़ती है।

पेटीएम में कैशबैक लेने के लिए क्या करें?

दोस्तों Paytm के अंदर यदि आपको Cashback लेना है तो उसके लिए जहां हमने मोबाइल नंबर डाला था उसे मैं ऊपर दिए गए Ads के अंदर आपको देखना होता है, वहीं पर आप सभी को Paytm के द्वारा दिए गए सभी Offers की Details देखने को मिलती है।

Leave a Comment