Play Store Ki Search History Kaise Delete kare:- दोस्तों क्या आप सभी भी जानना चाहते हैं कि गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री हम लोग कैसे डिलीट कर सकते हैं तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर आए हैं। आज मैं आप सभी को इस पोस्ट के अंदर बताने वाला हूं कि आप सभी गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री कैसे डिलीट करेंगे।
जैसे कि आप सभी को पता होगा गूगल प्ले स्टोर दुनिया भर में पॉपुलर है लेकिन कभी-कभी हमें अपने मोबाइल फोन में हैंगिंग की प्रॉब्लम या फिर स्लो चलने की प्रॉब्लम को पड़ जाता है, ऐसे में आप सभी को समय-समय पर गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री को डिलीट जरूर करना चाहिए।
या फिर आपको इनमें से कोई भी प्रॉब्लम नहीं आ रही है मगर फिर भी आप अपने गूगल प्ले स्टोर की सर्च हिस्ट्री डिलीट करना चाहते हैं। तो आप इसको काफी आसानी से कर सकते हैं, अब मैं आपको बताऊंगा कि आप गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री कैसे डिलीट करेंगे।
तो लिए दोस्तों आज की इस पोस्ट को हम लोग शुरू कर लेते हैं और आप सभी को बताते हैं प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कैसे करें।
Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare?
दोस्तों आप सभी Google Play Store की हिस्ट्री 1 मिनट के अंदर Delete कर सकते हैं, आसान भाषा में मैंने आप सभी को नीचे स्टेप बाय स्टेप गाइड कर दिया है जिन्हें फॉलो करके आप अपने प्ले स्टोर की हिस्ट्री काफी आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी को अपने मोबाइल फोन के अंदर Play Store को खोलना होगा, उसके बाद आपके ऊपर आपकी Profile दिखाई देगी जहां आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद आप सभी को यहां पर काफी सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे आपके यहां पर Settings के ऑप्शन को ढूंढना है और उसे पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर पहले नंबर पर General का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा जहां आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद सर्च हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आप सभी को “Account and device Performance” ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको थोड़ा सा स्क्रॉल डाउन करना है और नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा “Clear device search history” आपको इस पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक पॉप अप खुलकर आ जाएगा यहां पर आपको फिर से Clear History के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इतना करने पर दोस्तों आप सभी की गूगल प्ले स्टोर की सभी सर्च हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी और मैंने आपको एकदम नया तरीका आसान भाषा में समझाया है जिसे फॉलो करके आप काफी इजीली अपने प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare Video
दोस्तों ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप काफी आसानी से प्ले स्टोर की हिस्ट्री को डिलीट कर पाएंगे, यदि आपको स्टेप्स फॉलो करने में कोई समस्या आ रही है तो मैं नीचे आप सभी के लिए एक वीडियो भी अंबेडकर रहा हूं। जिसे देखकर आप सभी और भी आसान तरीके से अपने Google Play Store की History Delete करना सीख जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:- Photo Ka Size Kaise Kam Kare 2025 – (500KB – 50KB)
आखिरी शब्द।
उम्मीद करता हूं आज का हमारा यह पोस्ट आप सभी को बेहद पसंद आया होगा जिसके अंदर हमने आपको सिखाया है कि Play Store Ki Search History Kaise Delete Kare उम्मीद है कि अभी तक आपने अपने प्ले स्टोर की हिस्ट्री डिलीट कर ली होगी यदि कोई दिक्कत या समस्या आ रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की कोशिश करूंगा।
आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट Play Store Ki Search History Kaise Delete kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि पोस्ट पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर कर दें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
Play Store Ki History Kya Hai?
दोस्तों प्ले स्टोर की हिस्ट्री का मतलब यह है जो भी आप सभी गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं, यानी कि कोई भी Game या App उसकी एक हिस्ट्री बन जाती है, जिसे हम गूगल प्ले स्टोर की हिस्ट्री कहते हैं।
Play Store History Ko Delete Kaise Kare?
दोस्तों आप सभी काफी आसानी से Google Play Store की History को Delete कर सकते हैं, आसान भाषा में मैंने आप सभी को आज की इस पोस्ट में बताया है आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।
Mujhe chahie
Call forwarding