WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 2025

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare: दोस्तों क्या आप सभी भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और आप सभी जानना चाहते हैं WhatsApp पर किसी की भी Chat Lock कैसे करें, तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर आए हैं आज मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि आप सभी WhatsApp पर अपने किसी भी फ्रेंड या गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की Chat कैसे Lock कर सकते हैं।

दोस्तों पहले के टाइम पर हमें WhatsApp पर Chat Lock करने के लिए अलग से App Download करना पड़ता था मगर व्हाट्सएप के न्यू अपडेट के बाद अब आप सभी बिना किसी एप्लीकेशन के WhatsApp पर किसी की भी Chat पर Lock लगा सकते हैं यानी कि Hide कर सकते हैं।

आज इस पोस्ट के अंदर दोस्तों मैं आप सभी को सिखाऊंगा WhatsApp Chat Lock Kaise Kare साथ ही WhatsApp Chat ko unlock kaise kare यदि आप सभी भी इसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहते हैं. तो मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि आप आज की हमारी इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक अंत तक पढ़े।

WhatsApp Chat Lock Feature क्या है?

WhatsApp Chat Lock Feature एक ऐसा फीचर है जिससे कि आप WhatsApp पर अपनी किसी भी पर्सनल Chat पर Lock लगा सकते हैं जिससे कोई भी अन्य व्यक्ति आपके व्हाट्सएप को खोलने के बाद आपके द्वारा Lock की गई WhatsApp Chatको खोलकर नहीं देख सकता है।

जैसे कि मैं आपके ऊपर बताया था आज के समय में हमें किसी भी थर्ड पार्टी Application को डाउनलोड करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है WhatsApp Chat को Lock करने के लिए अब आप सभी को व्हाट्सएप के अंदर ही ऑप्शन मिल जाता है जिससे आप किसी भी चैट को लॉक कर सकते हैं।

कमल की बात तो दोस्तों यह है कि अब आप सभी को WhatsApp पर अपनी किसी भी पर्सनल चैट को लॉक करने के लिए व्हाट्सएप के ऊपर लॉक लगाने की कोई भी आवश्यकता नहीं है, आप WhatsApp पर Lock लगे या ना लगे उससे कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा आप पार्टिकुलर एक WhatsApp Chat पर Lock लगा सकते हैं। व्हाट्सएप के इस नए फीचर के माध्यम से चलिए जानते हैं WhatsApp Chat Lock के करने के फायदे क्या है।

WhatsApp Chat Lock करने के फायदे

  • दोस्तों आज के समय पर WhatsApp Chat Lock करने के लिए आपको Google Play Store से या फिर किसी भी थर्ड पार्टी Application को Download करने की कोई भी जरूरत नहीं है।
  • अब आप सभी को WhatsApp पर किसी भी चैट को लॉक करने के लिए अपने पूरे WhatsApp App पर लॉक लगाने की जरूरत नहीं है।
  • WhatsApp Chat Lock करने का एक यह भी फायदा है कि आपकी जो पर्सनल चैट है उसे कोई अन्य व्यक्ति WhatsApp पर खोल कर नहीं पढ़ सकता है।

WhatsApp Chat Lock Kaise Kare

दोस्तों अब मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी WhatsApp पर अपनी किसी भी Chat पर Lock कैसे लगा सकते हैं, अब आप सभी हमारे द्वारा बताए गए सभी स्टेप्स को अपने WhatsApp पर ध्यानपूर्वक फॉलो करें।

  • WhatsApp Chat पर Lock लगाने के लिए सबसे पहले आप WhatsApp को अपने मोबाइल फोन के अंदर ओपन करें।
  • उसके बाद आप सभी उसे Chat को खोलना जिस पर आप सभी Lock लगाना चाहते हैं।
  • अब आप सभी उसे Chat पर जो भी नाम या मोबाइल नंबर है उसे पर क्लिक करें।
  • अब आप सभी के सामने काफी सारे ऑप्शन आएंगे आपके यहां पर Chat Lock ऑप्शन को ढूंढ कर उसे पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद दोस्तों आप सभी के सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहां पर आपको एक ऑप्शन डिसएबल मिलेगा Lock this chat with fingerprint आप सभी को इस ऑप्शन को यहां से ऑन कर देना है।

जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम कर लेते हैं तो अब आप सभी की यह WhatsApp Chat Lock हो जाएगी अब आपकी परमिशन के बिना आपकी इस Chat को कोई भी खोलकर नहीं पढ़ पाएगा।

WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare

अब दोस्तों मैं आप सभी को बताने जा रहा हूं कि आप सभी WhatsApp पर Lock की गई हुई Chat को कैसे Unlock कर सकते हैं, इसके लिए केवल आप सभी हमारे द्वारा दिए गए नीचे सभी स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में WhatsApp को खोलना है उसके बाद आप सभी चाट पर जाएंगे।
  • उसके बाद आप सभी को सबसे पहले नंबर पर Locked Chat का एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसके बाद दोस्तो Locked Chat पर आपने जिस भी चैट को लॉक किया है उसे खोलने के लिए आप सभी को अपने Fingerprint का इस्तेमाल करना होगा और वह Chat Unlock हो जाएगा।

WhatsApp Chat Lock कैसे करें वीडियो

दोस्तों वैसे तो मैं आप सभी को ऊपर बात ही दिया है कि आप सभी WhatsApp Chat Lock Kaise Kare, यदि आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन हो रही है तो मैं आप सभी की सहायता के लिए नीचे एक वीडियो अंबेडकर रहा हूं जिसे देखकर आप सभी और भी आसानी से WhatsApp पर Chat को करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Font Style Change Kaise Kare 2025

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज की इस पोस्ट के अंदर हम लोगों ने सीखा है WhatsApp Chat Lock Kaise Kare साथ ही WhatsApp Chat Unlock Kaise Kare मैं उम्मीद करता हूं अभी तक तो आप सभी ने अपनी WhatsApp पर किसी भी Chat पर Lock लगा लिया होगा। यदि आपको Chat Lock करने में कोई समस्या आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता करने की जल्द से जल्द कोशिश करूंगा।

उम्मीद करता हूं दोस्तों आप सभी को आज का हमारा यह पोस्ट WhatsApp Chat Lock Kaise Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि आप सभी को हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

व्हाट्सएप पर चैट लॉक कैसे करें?

दोस्तों WhatsApp पर किसी भी Chat पर Lock लगाने के लिए पूरा तरीका आज की हमारी इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी के साथ शेयर किया है, जिससे फॉलो करके आप काफी आसानी से WhatsApp पर किसी भी Chat पर Lock लगा सकते हैं।

क्या मैं व्हाट्सएप चैट लॉक कर सकता हूं?

जी हां, दोस्तों आप सभी WhatsApp पर अपनी किसी भी Chat पर Lock काफी आसानी से लगा सकते हैं।

5 thoughts on “WhatsApp Chat Lock Kaise Kare 2025”

Leave a Comment