WhatsApp Font Style Change Kaise Kare: हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की एक और न्यू धमाकेदार पोस्ट में आज के पोस्ट के अंदर हम लोग जानेंगे कि हम WhatsApp पर WhatsApp Font Style कैसे चेंज कर सकते हैं, यदि आप भी एक व्हाट्सएप यूजर हैं तो आप सभी को भी इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए।
जैसे कि दोस्तों आप सभी को पता है आज के समय में WhatsApp सबसे बड़ा मैसेजिंग प्लेटफॉर्म बन चुका है, हर एक व्यक्ति व्हाट्सएप का इस्तेमाल करता है और आप सभी भी अपने रोजाना रूटिंग के अंदर मोबाइल फोन में व्हाट्सएप का इस्तेमाल जरूर से करते होंगे. क्योंकि आज के समय में WhatsApp काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्लेटफॉर्म बन चुका है।
दोस्तों जब भी आप WhatsApp पर अपने किसी भी दोस्त वह रिश्तेदार से बात करते हैं चैटिंग के थ्रू तो वहां पर जो मैसेज जाता है वह एकदम नॉर्मल मैसेज होता है, मगर आज मैं आपको एक ऐसी ट्रिक बताने वाला हूं जिसे फॉलो करके आप WhatsApp पर अपने Font Style को चेंज कर सकते हैं। जिससे कि सामने वाला व्यक्ति आपसे इंप्रेस हो जाएगा और आपसे पूछेगा कि भाई आपने यह कैसे किया है।
यदि दोस्तों आप भी WhatsApp पर अपने Font Style को चेंज करके अपने किसी भी दोस्त के साथ बात करना चाहते हैं अपनी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो आपसे एक छोटी सी विनती है आप सभी हमारे इस पोस्ट को आखिरी तक पढ़िए जिसके अंदर हम आपको बताने वाले हैं WhatsApp Font Style Change Kaise Kare तो चलिए शुरू करते हैं।
WhatsApp Font Style Change Kaise Kare (WhatsApp पर लिखने का स्टाइल कैसे बदले)
जैसे कि दोस्तों मैं आप सभी को ऊपर बताया है आज मैं आपको बताने वाला हूं WhatsApp Font Style Change Kaise Kare यदि आप भी व्हाट्सएप पर लिखने के स्टाइल को बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में एक छोटे से Application को डाउनलोड करना होगा। application आपको Google Play Store पर मिल जाएगा उसे उसे कैसे करना है नीचे मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बता दिया है।
- सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन के अंदर Google Play Store को ओपन करना है और वहां पर सर्च बर के अंदर Fancy Keyboard लिखकर सर्च कर लेना है।
- इसके बाद दोस्तों आपके सामने सर्च रिजल्ट में काफी सारे रिजल्ट खुलकर आ जाएंगे यहां से आपको फर्स्ट नंबर पर Fancy Keyboard वाले Application को अपने मोबाइल फोन के अंदर Install कर लेना है।
- जैसे ही आपके मोबाइल फोन के अंदर फ Fancy Keyboard Application Install हो जाता है, उसके बाद आप सभी इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन के अंदर खोल कर सभी परमिशन को अलाव करें।
- अब दोस्तों आपके सामने काफी सारे ऑप्शन आएंगे यहां पर आप सभी को Switch to Fancy Keyboard इस वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- आप दोस्तों Application पर आपका सेटअप कंप्लीट हो चुका है अब आप सभी अपने मोबाइल फोन के अंदर WhatsApp को ओपन करें।
- इसके बाद आप सभी WhatsApp पर जिसके साथ भी चैट करना चाहते हैं Font Style को बदलकर उसके चैट को आप सभी ओपन करें।
- इतना करने पर आप सभी यहां पर कीबोर्ड को ओपन करें और लेफ्ट साइड के तरफ आपको एक ऑप्शन मिलेगा (F) आप सभी इस पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर Call Font का ऑप्शन नजर आएगा आप सभी उसे पर क्लिक करें, और यहां से किसी भी एक Font Style को सेलेक्ट करें।
- अब दोस्तों आप सभी किसी के भी पास मैसेज करेंगे तो जो आपने Font Style को चुना था उसी Font Style के अंदर सामने वाले व्यक्ति के पास मैसेज जाने वाला है।
तो कुछ इस प्रकार दोस्तों आप सभी WhatsApp के Font Style को बदल सकते हैं और अपने दोस्तों के पास Font Style को बदलकर हर रोज मैसेज करके उन्हें इंप्रेस कर सकते हैं, Fancy Keyboard Application आपको Google Play Store पर मिल जाएगा इसका रिव्यु भी आप सभी वहां से पढ़ सकते हैं, काफी पुराना एप्लीकेशन है और काफी सारे लोग आज के समय में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
WhatsApp Font Style Change Kaise Kare Video
दोस्तों वैसे तो मैं आप सभी को ऊपर बता दिया है कि आप सभी WhatsApp पर Font Style को कैसे चेंज कर सकते हैं, यदि आप सभी को अभी भी कोई कंफ्यूजन है तो इसके लिए मैं आप सभी के सहायता के लिए एक वीडियो नीचे ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर आप सभी WhatsApp पर Font Style को काफी आसानी से चेंज कर सकते है।
इसे भी पढ़ें: WhatsApp Status Download Kaise Kare 2025 (2 आसान तरीके)
आखिरी शब्द।
दोस्तों आज इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है WhatsApp Font Style Change Kaise Kare और मैं उम्मीद करता हूं आप सभी ने अभी तक तो अपने WhatsApp पर Font Style को चेंज करके देख भी लिया होगा, यदि आपको WhatsApp पर Font Style को बदलने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की कोशिश करूंगा।
उम्मीद करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट WhatsApp Font Style Change Kaise Kare आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि आप सभी ने आज कुछ नया और अलग सीखा है, तो आप सभी हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक की है जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
क्या हम व्हाट्सएप में फोंट स्टाइल बदल सकते हैं?
जी हां दोस्तों आप सभी WhatsApp के Font Style को काफी आसानी से बदल सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी आप सभी हमारे इस पोस्ट को पढ़ कर ले सकते हैं, हमने इसमें आपको WhatsApp पर Font Style चेंज कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी अपनी मातृभाषा हिंदी में दी है।
व्हाट्सएप में लिखने का स्टाइल कैसे बदलें?
दोस्तों WhatsApp में लिखने के स्टाइल को आप सभी बदल सकते हैं इसके लिए आप Google Play Store से Fancy Keyboard Application को Download करें, उसके बाद फांसी कीबोर्ड ओपन करके Switch to Fancy Keyboard को सेलेक्ट करें, उसके बाद आप WhatsApp पर जाएं और Cool Font Style से किसी भी Font Style को सेलेक्ट करें उसके बाद आपका Font Style बदल जाएगा।
![https://technicaljatin.in/](https://technicaljatin.in/wp-content/uploads/2024/12/20230604_175108-scaled.jpg)
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।
03457107240
WhatsApp
WhatsApp hack