Delete Video Wapas Kaise Laye 2025 (डिलीट विडिओ वापस कैसे लाए)

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के हमारे न्यू आर्टिकल में आज मैं आपको बताऊंगा कि आप सभी अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुए वीडियो को कैसे वापस ला सकते हैं, यदि आप भी इसी के बारे में जानकारी प्राप्त करने आए हैं तो आपसे निवेदन है पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

दोस्तों कभी-कभी क्या होता है हमसे गलती से कोई Video हमारे मोबाइल फोन से Delete हो जाता है फिर हम उसे Recover करने जाते हैं तो हमें Recover नहीं कर पाते क्योंकि हमारे पास पूरी इनफार्मेशन नहीं होती है ना ही हमें वीडियो मोबाइल फोन में रिकवर करना आता है।

तो ऐसे में आप सभी Google सर्च करने लग जाते हैं Delete Video Wapas Kaise Laye आप सभी को बहुत सारे आर्टिकल देखने के बाद कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स पता चलती हैं जिनसे आप Video Recover करने की पूरी कोशिश करते हैं मगर नहीं कर पाते हैं।

मगर दोस्तों आपको अब बिल्कुल भी घबराने की कोई भी आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज की इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को एकदम नया प्रक्रिया बताने वाला हूं जिसे फॉलो करके आप सभी अपने मोबाइल फोन से डिलीट हुए Video को काफी आसानी से Recover कर पाएंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

How To Recover Deleted Videos In Android Mobile

दोस्तों मोबाइल फोन से Delete हुए Video को Recover करने के दो तरीके हैं पहला तरीका आपके मोबाइल फोन की Gallery में मौजूद होता है, जिसे हम Recently Deleted, Trash Bin के नाम से जानते हैं, जहां से आप पिछले डिलीट हुए 30 दिनों के Video को या Photo को काफी आसानी से Recover कर सकते हैं।

और जो दूसरा तरीका हम लोगों के पास बचता है उसमें हम Google Play Store की सहायता लेते हैं वहां से हम Delete Video Recover करने वाले किसी एक App को Install करके Delete हुए Video को Recover करते हैं दोनों ही तरीके बताने वाला हूं तो आपसे भी ध्यानपूर्वक अंत तक पोस्ट को पढ़ें।

Delete Video Wapas Kaise Laye

दोस्तों अब मैं आपको पहले तरीका बताने जा रहा हूं जो हर एक Android में मौजूद होता है यदि आप अपने Mobile Gallery से कोई भी Photo या Video को Delete करते हैं तो वह Recently Deleted या फिर Trash bin नाम के फोल्डर में चली जाती है।

जो की आने वाले 30 दिनों तक Save रहती है 30 दिन के बाद Permanently Delete हो जाती है यदि आपका कोई Video हाल ही में Delete हुआ है तो आप वहां से रिकवर कर सकते है Video Recover करने के लिए केवल बस आप सभी हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Gallery को ओपन करें।
  • इसके बाद लास्ट में जाकर Recently Deleted वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको पिछले डिलीट हुए 30 दिनों के Video मिलेंगे जिसे Recover करना है उसे पर क्लिक करें।
  • उसके बाद दोस्तों आप सभी नीचे दिए गए Restore बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने एक पॉप अप खुलकर आएगा आपको सिंपली Restore बटन पर क्लिक करना है।

दोस्तों इतना काम करते ही आपने जो भी Video Recover करने के लिए Restore बटन पर क्लिक किया था वह आपके मोबाइल फोन के अंदर दोबारा से Recover हो जाएगी, मगर दोस्तों इस मेथड को इस्तेमाल करके केवल आप सभी अपने मोबाइल से Delete हुए पिछले 30 दिनों के ही Video को Recover कर सकते हैं 30 दिनों के बाद यहां से Permanent सभी Video Delete हो जाता है।

यदि आपसे आपका कोई Video गलती से Delete दो-तीन महीने पहले या फिर साल भर पहले हुआ था और अब आप सभी उसे Recover करना चाहते हैं, तो वह भी पॉसिबल है उसके लिए आप सभी हमारे द्वारा बताए गए अगले मेथड को उसे करें जिसमें हम एक App की सहायता से Delete हुए Video को वापस लाना सीखेंगे।

Delete Video Wapas Kaise Laye App

दोस्तों अब मैं आपको बताने वाला हूं कि आप सभी अपने Mobile से Delete हुए Video को वापस लाने के लिए कौन से App की सहायता लेंगे और उससे आप सभी किस तरह से Delete हुए Video को Recover कर सकते हैं जानने के लिए आगे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें।
  • अब सच बार में Delete Video Recover लिखकर सर्च करें।
  • अब आप सभी इस वाले 1st को Install करें।
  • अब अपने मोबाइल में App को ओपन करें।
  • इसके बाद Restore बटन पर क्लिक करें।
  • दोस्तों अब आप सभी Recover Deleted Videos वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सभी Show Deleted Files के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर जो Video Recover करना है उसे पर क्लिक करें।
  • उसके बाद नीचे Restore बटन पर क्लिक करें।

दोस्तों इतना काम करते ही जैसे ही आप Restore बटन पर क्लिक करेंगे तो Video आपके मोबाइल फोन में दोबारा से Recover हो जाएगी और आप सभी मोबाइल Gallery में जाकर Video को देख सकते हैं, यह App बिल्कुल Free है Google Play Store पर मौजूद है बहुत सारे लोग इसका इस्तेमाल करते हैं तो इस तरह से भी आप Mobile से Delete हुए Video को वापस ला सकते हैं।

Delete Video Wapas Kaise Laye Video

इसे भी पढ़ें: Mobile से डिलीट हुए Photo वापस कैसे लाएं (2 मिनट में)

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैंने आप सभी को आसान भाषा में समझाया है Delete Video Wapas Kaise Laye और मुझे उम्मीद है आप सभी ने अभी तक तो अपने मोबाइल से डिलीट हुए वीडियो को वापस रिकवर कर भी लिया होगा, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो आप सभी कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

उम्मीद है दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल Delete Video Wapas Kaise Laye आप सभी को काफी पसंद आया होगा यदि आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो आप सभी इसे अपने हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें ताकि और लोगों की भी सहायता हो सके धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

डिलीट वीडियो वापस कैसे लायें?

मोबाइल से Delete हुए Video को Recover करने के लिए सबसे पहले Gallery में जाएं और नीचे Recently Deleted वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां से आप कोई भी Video Recover कर सकते हैं।

डिलीट वीडियो वापस लाने वाला ऐप?

दोस्तों मोबाइल से Delete हुए Video को Recover करने के लिए सबसे बढ़िया App के बारे में आज के आर्टिकल में बताया है तो आप सभी ज्यादा जानकारी के लिए आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

2 thoughts on “Delete Video Wapas Kaise Laye 2025 (डिलीट विडिओ वापस कैसे लाए)”

Leave a Comment