दोस्तों इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को जानकारी देने वाला हूं कि आप सभी Google अकाउंट में अपना नाम और फोटो आप कैसे चेंज करेंगे. अक्सर हम सभी अपना जीमेल अकाउंट तो बना लेते हैं मगर जल्दी-जल्दी बनाने के चक्कर में उसमें हम कुछ जानकारी गलत ऐड कर देते हैं. और जो कि बाद में जाकर हमें पता लगता है कि हमने अपना नाम या फोटो तो गलत लगा दिया और उनमें से काफी सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें इसे एडिट यानी कि चेंज करना नहीं आता है, तो आज का पोस्ट हमने उन्हें सभी के लिए बनाया है जो अपने गूगल अकाउंट में नाम और फोटो को चेंज करना चाहते हैं।
दोस्तों यदि आप सभी का कोई बिजनेस है या फिर आप सभी अपने Gmail के माध्यम से मिल के थ्रू बातचीत करते हैं, तो ऐसे में जब आपका Mail Id सामने वाले व्यक्ति के पास जाता है तो थोड़ा अच्छा नहीं लगता है ऐसे में आपका बिजनेस पर भी काफी भारत इफेक्ट पढ़ सकता है. यहां पर आप सभी Gmail यानी कि Google अकाउंट में कंफ्यूज ना हो यह दोनों चीज एक ही होती हैं. इस पोस्ट के अंदर मैं आप सभी को गूगल अकाउंट पर Name और Profile Picture चेंज करना बताऊंगा साथ ही आपको अन्य जानकारी भी मिलेगी जैसे की DOB आदि चलिए सबसे पहले नाम चेंज करने के बारे में जान लेते हैं।
Google अकाउंट में Name कैसे Change करें
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा दूसरे प्लेटफार्म पर आप सभी को Name Change करने में कुछ पाबंदियां देखने को मिल जाती है, जैसे कि आप अपना Name एक बार चेंज कर लेते हैं तो उसे आप 14 दिन के बाद ही चेंज कर पाते हैं. मगर गूगल की यह खासियत है अगर आप अपने गूगल अकाउंट पर नाम चेंज करना चाहते हैं तो आप अनलिमिटेड बार यानी कि जितना चाहे उतनी बार अपने नाम को चेंज कर सकते हैं।
दोस्तों गूगल अकाउंट पर नाम चेंज करने के लिए वह अकाउंट आपके मोबाइल फोन में Login होना चाहिए या सिस्टम में लोगों होना चाहिए जिससे आप चेंज करना चाहते हैं. आजकल हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल है और उसके अंदर उसने अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करके रखा हुआ है तो अब मैं आपको बताऊंगा कि आप मोबाइल से गूगल अकाउंट में नाम चेंज कैसे कर सकते हैं।
- मोबाइल के अंदर Google Account को लोगिन करने के बाद आप सभी मोबाइल की Settings के अंदर चले जाएं।
- अब इसके बाद आप सभी स्क्रॉल डाउन करके नीचे की तरफ जाएंगे तो आपको एक (Google) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर manage your Google account का एक ऑप्शन दिखेगा जहां आपको क्लिक करना है।
- इतना करने पर दोस्तों आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा यहां पर आप सभी personal info पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप personal info पर टाइप करेंगे आपके यहां पर Name का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- इसके बाद दोस्तों आप सभी को आपका Name के सामने दिए गए पेंसिल यानी कि Edit बटन पर क्लिक करना है।
- अब दोस्तों आप सभी को यहां पर अपने Name को हटाकर जो भी आप New Name रखना चाहते हैं उसे यहां डालकर से पर क्लिक करें।
जैसे ही दोस्तों आप सभी इतना काम ध्यानपूर्वक कर लेते हैं तो आपके गूगल अकाउंट पर आपका Name Change हो जाएगा. अब ऐसे में यदि आप अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब या प्ले स्टोर को खोलकर देखते हैं तो वहां पर आपको आपका पुराना नाम ही शो करेगा कुछ घंटे के बाद आप सभी को वहां पर Old Name हटाकर New Name शो होना शुरू हो जाएगा, चलिए अब जानते हैं कि हम अपने गूगल अकाउंट पर Profile Picture कैसे Change कर सकते हैं।
गूगल अकाउंट में नाम कैसे चेंज करें वीडियो
Google अकाउंट में Photo कैसे Change करें
चलिए दोस्तों अब हम जानते हैं कि हम गूगल अकाउंट पर अपने Profile Picture को कैसे Change कर सकते हैं यानी कि एक नया फोटो कैसे डाल सकते हैं गूगल अकाउंट का प्रोफाइल फोटो गूगल का चेहरा होता है यदि वहां पर आप कोई फोटो ना लगे तो जो भी आपका नाम होता है गूगल अकाउंट पर उसका पहला अक्षर फोटो के तौर पर शो करता है. जब हमने यहां पर personal info पर टाइप किया था और उसे पर नीचे नाम को एडिट करने के लिए गए थे उसी के ऊपर आपको फोटो का ऑप्शन दिख जाता है जहां पर आपको क्लिक करना है, चलिए ज्यादा जानकारी के लिए नीचे बताएंगे स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले दोस्तों आप सभी अपनी Profile Picture पर क्लिक करें।
- अब इसके बाद आप New Page पर पहुंच जाएंगे आप यहां पर Change के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब दोस्तों आप सभी को अपने मोबाइल फोन की गैलरी से फोटो सेलेक्ट करने के लिए डिवाइस फोटोस पर क्लिक करना है और एक अच्छा सा फोटो सेलेक्ट कर लेना है।
- अब आप सभी के द्वारा सेलेक्ट किए फोटो को आप सभी यहां चाहे तो zoom या crop कर सकते हैं और उसके बाद आप सभी next के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इतना करने पर दोस्तों आप सभी को नीचे की ओर set as profile picture के ऑप्शन पर क्लिक करना है और आपका प्रोफाइल फोटो Change हो जाएगा।
गूगल अकाउंट में फोटो कैसे चेंज करें वीडियो
Google अकाउंट के अन्य जानकारी चेंज कैसे करें
दोस्तों गूगल अकाउंट में अन्य जानकारी चेंज करने के लिए भी आप सभी को personal info के ऑप्शन पर ही टाइप करना होता है. स्क्रॉल डाउन करके आप जब नीचे जाएंगे तो आप सभी यहां पर अपने DOB को अपने Mobile Number को अपनी Recovery Email Id को Change कर सकते हैं, केवल आप अपने यूजर नेम को चेंज नहीं कर पाएंगे बाकी आप सभी यहां से हर एक चीज को चेंज कर सकते हैं।
दोस्तों इतना ही नहीं आप सभी गूगल अकाउंट पर यह भी सेलेक्ट कर सकते हैं कि आप जब भी गूगल पर कोई चीज सर्च करेंगे तो आपको सर्च रिजल्ट के अंदर हिंदी में जानकारी चाहिए या फिर इंग्लिश में आप सभी इस पर भी पाबंदी लगा सकते हैं, यदि आपको कोई भी जानकारी में चेंज करने में समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
PC में जीमेल अकाउंट का नाम Change कैसे करें
दोस्तों PC या Laptop के अंदर गूगल अकाउंट का नाम चेंज करने के लिए सबसे पहले आप सभी को myaccount.google.com इस यूआरएल पर जाना होता है उसके बाद जो जानकारी मैं आपके ऊपर दी है वहां पर भी आप सभी को personal info के ऑप्शन पर टाइप करना है स्क्रॉल डाउन करके अपने नाम पर क्लिक करके एडिट बटन को क्लिक करके जो भी नाम आप रखना चाहते हैं उसे वहां डालकर चेंज कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare – जाने पूरा प्रोसेस
Conclusion
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को बताया है कि आप सभी गूगल अकाउंट पर अपने Name और Profile Picture को कैसे चेंज कर सकते हैं, यदि आप सभी को इनको चेंज करने में जरा सी भी प्रॉब्लम आ रही है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।
दोस्तों आप सभी को आज का हमारा यह पोस्ट गूगल अकाउंट में नाम चेंज कैसे करें कैसा लगा और इस लेख की मदद से यदि आप सभी को जरा सी भी हेल्प मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।
FAQs – कुछ सवालों के जवाब
Google अकाउंट का Username कैसे चेंज करें?
दोस्तों आप सभी गूगल अकाउंट पर अपने यूजर नेम को चेंज नहीं कर सकते हैं इस सुविधा को गूगल ने काफी समय पहले ही बंद कर कर दिया है. क्योंकि यदि आप सभी अपने यूजरनेम को चेंज करेंगे सामने वाला यह व्यक्ति अपने यूजरनेम को चेंज करेगा तो जो व्यक्ति मेल करेगा वह मेल आपके अलावा किसी और व्यक्ति के पास चला जाएगा ऐसे में काफी समस्या आ जाती हैं, इसलिए आप अपने यूजरनेम को चेंज नहीं कर सकते हैं।
Google अकाउंट में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?
दोस्तों आप सभी गूगल अकाउंट के अंदर जब चाहे जितनी बार जब आपका मन करें उतनी बार अपने नाम को चेंज कर सकते हैं. गूगल के द्वारा इस पर कोई भी पाबंदी नहीं लगाई गई है।
दोस्तों मेरा नाम जतिन है और मैं Technicaljatin.in का Founder हूं। मैं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के साथ Android Apps, Internet, Earn Money आदि के बारे में जानकारी हिंदी भाषा में शेयर करता हूं।