PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare 2025 (सबसे आसान तरीका)

दोस्तों आज के समय में सभी चीज Online हो गई है, और हम खुद सभी लोग सारी चीजों को Online ही करने लग गए हैं, घर के सभी सम्मान को लेकर, अपने लिए हम सभी लोग कपड़े तक घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके मांगने लग गए हैं, साथी सम्मान भी हमारे घर पर आ जाता है. Online Shopping करते वक्त हम सभी लोग पैसे भी ऑनलाइन ही Payment करते हैं जिससे हमारे बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।

सभी चीज ऑनलाइन आ जाने पर हमें काफी सारे काम में आसानी हो गई है कोई भी चीज करने के लिए लेकिन दोस्तों साथी हमें काफी सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है, कई बार दोस्तों हमारे Online Payment करते वक्त पैसे फंस जाते हैं या फिर अकाउंट से पैसे कट जाते हैं लेकिन हमारा जो काम था वह नहीं हो पता है।

जब भी दोस्तों हम अपने किसी भी तरह के Payment Online करते हैं, तो हमारी कुछ Personal Details बहुत सारे लोगों के साथ बट जाती है, इसीलिए दोस्तों हमें टाइम टू टाइम अपने ATM, Net Banking, साथी BHIM UPI Wallet के Password को Change करते रहना चाहिए।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को यही बताने वाला हूं कि आप सभी PhonePe का UPI Pin Change कैसे कर सकते हैं, यदि दोस्तों आप अपने PhonePe का UPI Pin Change करना चाहते हैं या फिर उसे भूल गए हैं, तो लिए अब नीचे जानते हैं कि आप यह कैसे कर सकते हैं।

PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare

  • सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन के अंदर PhonePe App को ओपन करना है।
  • उसके बाद आप सभी ऊपर अपनी Profile वाले icon पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप सभी को यहां पर सिंपली Bank Accounts वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • Bank Accounts पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर अपने Bank Account को सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद आप सभी को यहां पर Change के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको यहां पर अपने Old UPI Pin कोड डालकर Right Click कर देना है।
  • उसके बाद आपको अपना New UPI Pin डालकर Right Click करना है, फिर से UPI को Confirm करके Right Click कर देना है।

इतना काम करते ही दोस्तों आपका जो PhonePe का UPI Pin Change हो जाएगा और यह काम आप सभी को हर महीने में काम से कम 2 बार कर लेना चाहिए, ताकि आपकी Online Transaction Safe and Secure चलती रहे आपके साथ कोई धोखाधड़ी न हो।

PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare Video

दोस्तों यूं तो मैं आपके ऊपर समझाया है PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare मगर अभी भी मेरे काफी सारे भाइयों को कंफ्यूजन हो रहा होगा तो उन्हें सभी लोगों के सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर आप और भी आसानी से PhonePe का UPI Pin Change करना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:- Paytm से Mobile Recharge कैसे करें (पूरी जानकारी हिंदी में)

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल के माध्यम से मैं आप सभी को बताया है PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare और मुझे उम्मीद है आप सभी ने अभी तक तो अपने UPI Pin को Change कर लिया होगा, यदि आपको अभी भी कोई दिक्कत परेशानी हो रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं मैं आपकी सहायता जल्द से जल्द करने की पूरी कोशिश करूंगा।

आशा करता हूं दोस्तों आज के द्वारा दिए गए आर्टिकल में हमारे द्वारा जानकारी PhonePe UPI Pin Change Kaise Kare आप सभी को दिल से पसंद आई होगी, यदि ऐसा है तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

क्या फोनपे का यूपीआई पिन चेंज किया जा सकता है?

जी हाँ, दोस्तों आप सभी काफी आसानी से फोनपे के यूपीआई पिन को चेंज कर सकते हो।

यूपीआई पिन कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

दोस्तों यदि आप सभी 3 बार यूपीआई पिन गलत डाल देते हैं तो अगले 24 घंटे के अंदर आप सभी को उसे रिसेट करना होगा।

Leave a Comment