WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye 2024 – सिर्फ 2 मिनट

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye: क्या दोस्तों आप सभी भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और अपने WhatsApp Profile पर Photo लगाना चाहते हैं वह भी Full Size में तो आज आप सभी एकदम सही पोस्ट पर आए हैं, आज आप सभी को इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताई जाएगी तो आप सभी पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें।

जैसे कि दोस्तों आप सभी को मालूम होगा WhatsApp पर आप सभी जब Full Photo लगाने चाहते हैं तो वहां पर फोटो को आप सभी को Crop करना पड़ जाता है, ऐसे में आप सभी थोड़ा उदास हो जाते हैं क्योंकि आपकी जो फुल फोटो है वह डीपी पर नहीं लगती है। तो चिंता की कोई बात नहीं है आज की पोस्ट में आपको बताया जाएगा कि WhatsApp पर Full Dp कैसे लगा सकते हैं।

तो लिए दोस्तों अब हम सभी स्टेप बाय स्टेप जान लेते हैं WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye केवल आप सभी से इतनी सी विनती है आप सभी हमारे पोस्ट को शुरू से अंत तक ध्यान पूर्वक पड़े ताकि आप भी WhatsApp पर Full Dp लगा पाए चलिए शुरू करते हैं।

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye

दोस्तों यदि आप सभी WhatsApp पर Full Dp लगाना चाहते हैं तो उसके लिए आप सभी को हमारे द्वारा नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को अपने मोबाइल फोन के अंदर फॉलो करना होगा और आप सभी काफी आसानी से WhatsApp पर Full Dp लगा पाएंगे।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें।
  • अब सच बार में Whatscrop लिखकर सर्च करें।
  • अब पहले वाली App पर क्लिक करके उसे Install करें।
  • उसके बाद App को ओपन करें, फिर Gallery के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी उसे Photo को सेलेक्ट करें जिसे आप Full Dp पर लगाना चाहते हैं।
  • दोस्तों अब आप ऊपर Save के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप नीचे दिए गए WhatsApp के Icon पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आखिरी ऑप्शन Done पर क्लिक करें।

इतना काम करने पर दोस्तों आपका WhatsApp पर Full Dp लग जाएगी इस App के माध्यम से हम Photo के साइड में फ्रेम को क्रिएट कर देते हैं, जिससे हमें Photo Crop करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है काफी अच्छी App है आपको Google Play Store पर मिल जाएगी आप इसे जरूर इस्तेमाल करें यदि आप WhatsApp पर Full Dp लगाना चाहते हैं।

WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye Video

दोस्तों वैसे तो मैं आप सभी को आज के पोस्ट में अच्छी तरह से बताया है WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye मगर यदि आपको अभी भी कोई कंफ्यूजन हो रही है या App इस्तेमाल करने में किसी भी तरह की समस्या आ रही है, तो मैं आपकी सहायता के लिए नीचे एक वीडियो ऐड कर रहा हूं जिसे देखकर आप और भी आसानी से WhatsApp पर Full Dp लगाना सीख जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Mobile Se Email ID Kaise Remove Kare – जाने पूरा प्रोसेस

आखिरी शब्द।

दोस्तों आज के इस पोस्ट के अंदर मैंने आप सभी को सिखाया है कि आप सभी WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye और उम्मीद करता हूं अभी तक तो आपने व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगा भी ली होगी, यदि आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ ना आया हो या फिर कोई चीज आपको पूछनी है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं उसे समस्या का सुझाव हम आपको जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे।

आशा करता हूं दोस्तों आज का हमारा यह पोस्ट WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye आप सभी को बेहद पसंद आया होगा यदि आपको हमारा पोस्ट पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि और लोगों तक भी यह जानकारी पहुंच पाए धन्यवाद।

FAQs – कुछ सवालों के जवाब

व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगा सकता हूं?

इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़कर दोस्तों आप सभी काफी आसानी से अपने WhatsApp पर Full Dp लगा सकते हैं।

व्हाट्सएप पर फुल डीपी लगाने वाला ऐप कौन सा है?

दोस्तों आप सभी Whatscrop App के माध्यम से काफी आसानी से WhatsApp पर Full Dp लगा सकते हैं इस ऐप को इस्तेमाल करने के बारे में इस आर्टिकल में आपको पूरी जानकारी दी है।

Leave a Comment